कोरोना वायरस वैक्सीन परीक्षण हेतु अपना शरीर देने को तैयार युवक

कोरोना वायरस वैक्सीन परीक्षण हेतु अपना शरीर देने को तैयार युवक
प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम व बीडीएम पीएमओ को सौंपा घोषणा पत्र


कोटपूतली। निकटवर्ती ग्राम भैंसलाना निवासी युवा कार्यकर्ता आकाश पुत्र सुरेन्द्र पारीक ने कोरोना वायरस के लिए शोध एवं वैक्सीन निर्माण परीक्षण हेतु अपना शरीर दिये जाने की घोषणा की हैं। इस बाबत पारीक ने प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम नानूराम सैनी व बीडीएम पीएमओ डॉ. के एल मीणा को घोषणा पत्र सौंपा। घोषणा पत्र में युवक ने लिखा है कि इस वैश्विक महामारी से पूरे विश्व में प्रतिदिन हजारों लोगों की जान जा रही हैं। इसके लिए वैक्सीन निर्माण हेतु मानव शरीर की आवश्यकता है तो वे सहर्ष अपना शरीर दिये जाने की घोषणा करते हैं। पारीक का ब्लड गु्रप बी नेगेटीव हैं एवं वे पूर्णतया: स्वस्थ हैं। साथ ही उन्होंने परीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार के  जीवन या शारीरिक नुकसान की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि उन्हें यह मौका दिया गया तो वे स्वयं को बेहद गौरवान्वित महसुस करेगें।
          सवांददाता अमित बिदानी