केश कलाकारों की सहायता हेतु मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन


 नाई जागृति मंच के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार सेन भाटी सचिव रविंद्र सेन एवं प्रवीण सेन खारड़ी के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री  महोदय  जयपुर के नाम पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर  वीरेंद्र सिंह जी चौधरी को कोरोना वायरस covid-19 की महामारी एवं लोकडाउन के तहत  ज्ञापन दिया गया जिसमें केश कलाकारों की सहायता हेतु विभिन्न मांगे की गई
 1.हर केश कलाकार को 10000 रु.की सहायता प्रदान की जाए 
2.सभी केश कलाकारों का सरकारी स्तर पर स्वास्थ्य बीमा किया जाए
 3.केश कलाकारों का केश शिल्पी कार्ड बनाकर उन्हें श्रमिक कार्ड से सभी लाभ दिए जाए सभी 
4.केश कलाकारों को 3 महीने के बिजली पानी के बिल माफ किए जाए 
5.सीमित दायरे में कार्य करने हेतु प्रत्येक केश कलाकार को निशुल्क सैनिटाइजन एवं सुरक्षा किट का सामान उपलब्ध कराया जाए