जिला पुलिस अधिक्षक ने किया आमेट क्षेत्र का दौरा,कोरिनटिन सेन्टरों का किया निरीक्षण,
जिला पुलिस अधिक्षक ने किया आमेट क्षेत्र का दौरा,कोरिनटिन सेन्टरों का किया निरीक्षण,
राजसमन्द ( राव दिलीप सिंह//केशर सिंह )कोरोना के कोहराम में लांक डाउन के बाद विभिन कोरिनटिन सेंटरो में आये प्रवासियों मे से तीन व्यक्तियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद आमेट ब्लॉक के सेंटरो का जायजा लेने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक भवन भूषण यादव व कुंभलगढ़ पुलिस उप अधीक्षक नरपत सिंह द्वारा नगर के विभिन्न सेंटरो का दौरा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।थाना अधिकारी मुकेश कुमार खटीक ने बताया की बीते तीन दिनों में कोरोना बीमारी के रोकथाम हेतु नगर सहित ग्राम पंचायतो मे बनाये गए विभिन्न कोरिनटिन सेंटरो में आये प्रवासियों मे से तीन व्यक्तियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक भवन भूषण यादव व कुंभलगढ़ पुलिस उप अधीक्षक नरपत सिंह ने उन सेंटरो का दौरा किया। जहां पर कोरोना बीमारी के पॉजिटिव मरीज आये है।जिला पुलिस अधीक्षक भवन भूषण यादव व कुंभलगढ़ पुलिस उप अधीक्षक नरपत सिंह ने नगर के विद्यानिकेतन स्कूल व महाविद्यालय में जाकर इन सेंटरों का जायजा दिया ।साथ ही पुलिस अधिकारीयो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए की इन दिनों लॉक डाउन के बाद अति आवश्यक के लिए जाने वाले किसी भी व्यक्ति को नाहक परेशान न करे ।पशुओ के लिए कार्य करने वाले व खेतिहर किसानों का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। साथ ही पूरे नगर का दौरा कर लॉक डाउन के बाद कानूनी जानकारी ली ।