झोपडी बनाकर खुद को होम आइसोलेशन किया
रेवदर में मुंबई से आये प्रवासी दिनेश घांची ने अपने मित्र मुकेश घांची एवं भरत घांची अध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय नयाखेड़ा सेरवा के निर्देशानुसार अपने आप को अपने खेत में एक अस्थायी झोपडी बनाकर खुद को होम आइसोलेशन कर रखा है उनका मानना है कि अध्यापक मित्र भरत कुमार घांची के कहने पर उन्होंने खुद को गांव के हित में खेत्त पर ही अपने आप को होम आइसोलेशन पर कर रखा है क्योंकि इससे अगर खुद संक्रमण की चपेट में आये तो परिवार और गांव में किसी व्यक्ति को नही हो इसलिए 14 दिन तक खुद के खेत में ही अस्थायी झोपडी बनाकर रहेंगे।