जावद भोजनशाला से इन दिनों 250 जरूरतमंद हो रहे है लाभान्वित
जावद भोजनशाला से इन दिनों 250 जरूरतमंद हो रहे है लाभान्वित
-डेढ माह से संचालित है भोजनशाला, जुटे है सेवाभावी कार्यकर्ता*
राजसमन्द (राव दिलीप सिंह) कोरोना महामारी के बीच लोक डाउन के चलते रोजगार संकट का सामना कर रहे दिहाड़ी मजदूरों, असहायों व निर्धन परिवारों की मदद के लिए जिला मुख्यालय के उपनगर जावद में भोजनशाला नियमित रूप से संचालित है। हाल ही खाद्य सुरक्षा योजना में कई परिवारों को गेहूं आदि की सुविधा प्राप्त होने के बाद अब वंचित रहे करीब 250 लोगों को यहां से एक समय तैयार भोजन पहुंचाया जा रहा हैं। उल्लेखनीय है कि लोक डाउन-1 शुरू होने के तत्काल बाद से ही बेरोजगार हुए जावद व धोइन्दा के इर्दगिर्द सहित जिला मुख्यालय के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले दिहाड़ी मजदूरों व अन्य जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए जावद में स्थानीय सेवाभावी कार्यकर्ताओं ने दानदाताओं के सहयोग से भोजनशाला शुरू कर दी थी। भोजनशाला के मुख्य समन्वयक व नगर परिषद सभापति सुरेश पालीवाल ने बताया कि बीते डेढ़ माह से यह भोजनशाला अनवरत संचालित है तथा प्रारम्भ में यहां से प्रतिदिन करीब 550 जरूरतमंदों को दोनों समय भोजन मुहैया कराया गया और इसके बाद गत दिनों में इनमें से कई परिवारों को सरकारी योजना में गेहूं, दाल आदि सामग्री एवं कुछ परिवारों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में सहायता राशि मिलना देखते हुए अब इनमें से लाभान्वित होने से वंचित रहे लोगों को एक समय भोजन मुहैया कराया जा रहा है। इस सेवाकार्य में नगर परिषद सभापति सुरेश पालीवाल, तुलसीराम पालीवाल, दिलीप, महेश पालीवाल, राजेश, नरेश पालीवाल, दिनेश पालीवाल, रमेश पालीवाल, लोकेश, दुर्गाशंकर, राजाबाबू, नारायण पालीवाल, रमेश लोहार, मोतीलाल कुमावत, राजू पालीवाल, रणजीत पालीवाल, अशोक, योगेश, अजय, तरूण, मोहन पालीवाल, लक्ष्मीनारायण पालीवाल, नितेश, हंसमुख, नानालाल, पवन राजपूत, बंटी राजपूत आदि कार्यकर्ता सेवा कार्य में जुटे है। ये कार्यकर्ता बीते डेढ़ महीने से लगातार सेवा कार्य को अंजाम दे रहे है जो सराहनीय है।
*कफ्र्यू लगने के बावजूद जरूरतमंदों को पहुंचाया गया भोजन*
सभापति सुरेश पालीवाल ने बताया कि सरकारी व स्थानिय जनप्रतिनिधियों की मदद मिलने के अलावा भी भामाशाहों के सहयोग से कई परिवारों को आटा आदि सूखी सामग्री प्रदान की गई। यह सब देखते हुए भोजनशाला से वर्तमान में करीब ढाई सौ लोगों को यहां से रोजाना शाम को तैयार भोजन पहुंचाया जा रहा है। इनमें मेहता मगरी, छात्रावास एवं जावद के आसपास रहने वाले जरूरतमंदों के अलावा भीलवाड़ा रोड़ बांडियानाला के समीप निवासरत परिवार शामिल है। कुछ चिन्हित अन्य जरूरतमंद लोग भी इससे जुड़े है जिन्हें राहत दी जा रही है। भोजनशाला में कार्यकर्ता स्वयं भोजन बनाने एवं पैकेट बनाने के साथ ही जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे है। विशेष बात यह है कि गत दिनों सिद्धार्थ नगर में कोरोना पोजिटीव मरीज मिलने पर आसपास के क्षेत्र में कफ्र्यू लगने के बावजूद जरूरतमंदों को भोजन पहुंचाया गया ताकि उन्हें कोई तकलीफ न हों।