होमाईसूल्सन के नियमो का उल्लंघन पड़ा भारी
होमाईसूल्सन के नियमो का उल्लंघन पड़ा भारी
जावाल-- बरलूट थानां क्षेत्र के बरलूट गांव में होमाईसूल्सन का उलंघन करने वालो पर पुलिस ने की कार्यवाही
बरलूट थाना अधिकारी मनीष सोनी ने बताया कि बहार गांव से आये प्रवासियों को होमा क्वॉरींटाईन में रहने के नियमो का उलंघन कर बहार घूमने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर जा कर नियमो को ताक पर रख कर बहार घूम रहे करीब 7 जनों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये उन सातो पर अलग अलग धारये लगा कर उन सभी क्वॉरींटाईन भेजा गया।