एक बार फिर एनपीपी सेवा ट्रस्ट आया सेवार्थ आगे
आंगनवाडी कार्यकर्ता , सहायिकाओं व सर्वे दल को ग्लब्ज व मास्क वितरित
सिरोही जिले में कोरोना संक्रमण फैलता जा रहा हैं । संक्रमितों की संख्या 22 होने से प्रशासन व कोराना योद्धाओं का कार्य बढ गया हैं । कोरोना योद्धाओं को सुरक्षा हेतु संसाधनों की जरुरत बढ रही हैं । नोपाजी पोशीदेवी प्रजापति सेवा ट्रस्ट ने आंगनवाडी कार्यकर्ता , सहायिकाओं को कोटन के वाशेबल हाथ के दस्ताने व फेसमास्क वितरित किये ।ट्रस्ट ने कोरोना योद्धाओं के लिये हिन्दुस्तान के हर राज्य में अपने सदस्यों के द्वारा सामग्री पहुंचाकर वितरण करवाई हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेश प्रजापति के अनुसार ट्रस्ट के राजस्थान अध्यक्ष राव गोपालसिंह पोसालिया ने कोरोना योद्धा आंगनवाडी कार्यकर्ता , सहायिका , शिक्षक व अध्यापिकाओं को सामग्री का वितरण सिरोही जिले में किया ।ट्रस्ट सामाजिक सरोकार के कार्य जारी रखेगा ।