दूदू थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही

:


अवैध हथियारों सहित दो गिरफ्तार । व साथ ही अवैध बजरी परिवहन करते 4 गिरफ्तार बजरी से भरी 3 ट्रेक्टर ट्रॉली जब्त। जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा (आईपीएस) ने आज जानकारी देते हुए बताया कि दूदू थाना पुलिस ने आज अलसुबह तीन बदमाशों को दो अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। दूसरी कार्यवाही में अवैध बजरी का परिवहन करते हुए तीन ट्रैक्टर- ट्रॉलियों को जब कर चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू श्री लक्ष्मण दास स्वामी ने बताया कि वृत्ताधिकारी दूदू श्री देवेंद्र सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी दूदू श्री सुरेश यादव के नेतृत्व में आज किसी बड़ी वारदात की फ़िराक़ में घूम रहे तीन बदमाशों 1. सरदार पुत्र जीवणराम निवासी नासनोदा थाना दूदू 2. लक्ष्मण पुत्र उगरिया निवासी पडासौली थाना दूदू 3. राजप्रसाद पुत्र मोरू निवासी लदाना थाना फागी को दो अवैध हथियारों (मजल लोडिंग सिंगल बैरल राइफल) के साथ गिरफ्तार किया गया है। दूसरी कार्रवाई में अवैध बजरी का परिवहन करते हुए तीन ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जप्त कर चार लोगों दिनेश पुत्र रामजीलाल निवासी शिवसिंहपुरा पुलिस थाना फुलेरा गणेश पुत्र गोपीराम निवासी सांवलपुरा पुलिस थाना नरेना मालू राम पुत्र रामप्रसाद निवासी शिवसिंहपुरा पुलिस थाना फुलेरा राजेंद्र पुत्र बंसी निवासी शिवसिंहपुरा पुलिस थाना फुलेरा को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम :- 1.सुरेश यादव थानाधिकारी दूदू। 2.भजनाराम उ.नि. थाना दूदू। 3.राजेन्द्र प्रसाद स.उ.नि.थाना दूदू। 4.कश्मीर सिंह स.उ.नि.थाना दूदू। 5. महेन्द्र हैड. कानि. 373।6.राजेश कानि 7.राकेश कानि।8.राहुल व 9रामसिंह कानि.। रिपोर्ट:-लेखराज कुमावत