दादू जी महाराज का 416 वा निर्वाण दिवस मनाया

नरैना(जयपुर)-आज श्री दादू संप्रदाय आचार्य मुख्य पीठ दादू धाम नरैना  में दादू जी महाराज का 416 वा निर्वाण दिवस बड़ी धूमधाम के साथ आचार्य श्री गोपाल दास जी महाराज के सानिध्य में मनाया गया जिसमें लोक डाउन के तहत सरकारी आदेशों का भी पालन किया गया आज प्रातः पंचम आचार्य जोतराम जी महाराज की छतरी पर दादू वाणी जी के पाठों का समापन हुआ तत्पश्चात आचार्य श्री के सानिध्य में आरती का आयोजन हुआ 10:00 बजे श्री दादू वाणी मंदिर में महंत बजरंग दास जी महाराज पूर्व प्राचार्य श्री दादू आचार्य संस्कृत महाविद्यालय जयपुर के द्वारा दादू वाणी पर प्रवचन सुनने को मिला व कलाकारों द्वारा दादू जी महाराज के भजनों की प्रस्तुति दी गई श्री दादू संप्रदाय आचार्य श्री श्री 1008 श्री गोपाल दास जी महाराज मुख्य पीठ दादू धाम नारायणा के श्री मुख से प्रवचन सत्संग सुन पधारे हुए सभी  श्रद्धालु लाभान्वित हुये तत्पश्चात महा आरती का आयोजन किया गया सभी श्रद्धालुओं ने भाग लिया वह आरती के दर्शन कर महाप्रसादी में भी भाग लिया श्रद्धालुओं के साथ साथ दूदू विधानसभा के विधायक श्री बाबूलाल जी नागर साहब भी आचार्य श्री का आशीर्वाद लेने पीठ पर पधारे विधायक साहब के पधारने पर आचार्य श्री पीठ के प्रति उनके समर्पण को देखते हुए उनका रजत मेडल से सम्मान किया जिसको पाकर विधायक महोदय भाव विभोर होकर आचार्य श्री का आभार प्रकट  किया।
रिपोर्ट-लेखराज कुमावत 
9929154749