चार शातिर बदमाश गिरफ्तार
चार शातिर बदमाश गिरफ्तार
सांभरलेक 13 मई -सांभर पुलिस ने शराब के ठेके के लूटने का प्रयास करने वाले सरगना सहित चार शातिर बदमाशो को प्रोटैक्शन वारंट पर गिरतार किया किया है। सांभर थाना प्रभारी पूरण मल यादव ने बताया कि गत दिनो 19 दिसबर 2019 की रात को ग्राम त्योद में कुछ बदमाशो ने शराब का ठेका लूटने का प्रयास किया था लेकिन वहां पर सफल नही हो पाये थे और उसके बाद उन्होने मारोठ में शराब का ठेका लूटा था। इस पर पुलिस ने प्रोटैक्शन वांरट पर गिरोह के सरगना विकास उर्फ विक्की(23) पुत्र पप्पूराम मीणा निवासी ढाणी बांदिया नाला तन घुडदा झुंझुनू है तथा इसके साथ पिंटू (24)पुत्र जयराम मीणा निवासी ढाणी ढेर तन संजय नगर थाना खेतडी, लोकेश(24) उर्फ लक्की पुत्र पूरणमल मीणा निवासी नयाबास नीमकाथाना, अनिल(24) पुत्र छोटूराम सैनी निवासी साखी जोडी तन बबई थाना खेडती को पुलिस ने प्रोटैक्शन वारंट पर गिरतार किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि इन लोगो के खिलाफ हत्या, लूटपाट,डकैती, चोरी जैसे संगीन मामले कई थानो में दर्ज है।
फोटो कैप्शन- सांभर पुलिस की गिरत में आरोपी।
रिपोर्ट-कुलदीप सिंह मंडपी
8104398157