निम्बज / समीपवर्ती रायपुर ग्राम पंचायत के भील बस्ती के पास दो महिला को कोरोना पॉजिटिव मामले आए है। लेकिन फिर भी रायपुर एएनएम सरकार गाइड लाइन व चिकित्सा विभाग के नियमों की जमकर नियमों की धज्जिया उड़ा रही है। क्योंकि रायपुर ग्राम पंचायत सरपंच व अन्य लोगों के साथ कोरोना पॉजिटिव महिलाओं के घर सर्व करने पहुँचे थे जिसमें रायपुर एएनएम जमना जाट बीना मास्क पहने ही उनके घर पहुँच गई। जिसका फोटो भी सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा हे। जिसमें कोरोना पॉजिटिव लोगों के घर जाकर बीना मास्क पहुँचने से आम लोगों के सेहत से भी खिलवाड़ किया जा रहा है। रायपुर उप सरपंच सुजान सिंह वडवज ने बताया की एएनएम जमना जाट का जो सोशल मीडिया पर जो फोटो बीना मास्क के वायरल हो रहा हे वो बिल्कुल नियमों के विरूद्ध है। ऎसे में उच्च अधिकारीओ द्वारा कारवाई होनी चाहिए। जबकि प्रशासन दुकानदारो व ग्राहकों से भी बीना मास्क होने पर जुर्माना वसूल रहा हे। ऎसे में जब एएनएम ही बीना मास्क के क्षेत्र के घर घर पर जाए तो उनको विरूद्ध कोन कार्रवाई करेगा।