आर्थिक पैकेज व सरकारी सहायता की मांग की सैलून कर्मीयो ने


राजस्थान प्रदेश के विभिन्न सैलून कर्मी,सेन समाज के विभिन्न संगठनों द्वारा राजस्थान सरकार से आर्थिक सहायता एवं राशन सामग्री सहित विभिन्न मांगों को शीघ्र पूरा करने की मांग
राजस्थान प्रदेश कोंगेश के राजस्थान प्रदेश ओबीसी विभाग के सयोंजक राजेंद्र सेन ने बताया कि कोरोना महामारी के अपदाकाल मे भारत सहित राजस्थान के सभी सैलून कर्मी विगत 2 माह से आर्थिक संकट से झुज रहे है पुरे प्रदेश के सैलून कर्मी व सेन समाज के विभिन्न संगठन लगातार ज्ञापन द्वारा मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार से आर्थिक पैकेज व सरकारी सहायता देने की मांग कर रहे है सैलून कर्मी न तो मजदूरोकी श्रेणी में आते हैं न बीपीएल श्रेणी में आते हैं विगत कई दिनों से इनकी दुकाने बंद होने से ये वर्ग भारी आर्थिक संकट से झुज रहा है अब इनके परिवारो पर भरण पोषण सहित इनके सैलून पर कार्य करने वाले सैलून कर्मियों पर भारी आर्थिक संकट आ गया है वे अब अपने परिवारों का पेट पालने में असमर्थ हो गए है इनके आय का भी अन्य कोई स्तोत नही होने के कारण इनके सामने भारी संकट उत्प्न्न हो गया है व सरकार की कोरोना काल की कोई योजनाओं में भी इस वर्ग को कोई शहायता नही मिल पा रही है अतः मणिनीय मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार से आग्रह किया है कि इस वर्ग के प्रदेश के सभी सैलून कर्मियों व सेन समाज के जरूरतमंद लोगों को आर्थिक सहायता व राशन सामग्री  प्रदान कर इस वर्ग को राहत प्रदान करे व सैलून कर्मियों को सरकार द्वारा जारी महामारी विधेयक की पालना करवाते हुए प्रदेश के सैलून खोंलने की इज्जात प्रदान करे व सैलून कर्मियों की व आने वाले ग्रहको की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सैलून कर्मियों की कोरोना जांच करवाए व इनको सेनिट्रेजर व सुरक्षा किट प्रदान करवाये 
साथ ही सैलून कर्मियों को भी हिदायत देते हुए कहा कि वे स्वंम भी अपना व काम करने वाले कर्मियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए सरकारी गाइड लाइन का पालन करे व अपने ग्रहको की सुरक्षा का भी ध्यान रखें साथ ही प्रशाशन को भी इस महामारी की रोकथाम में सह्ययोग कर इस कोरोना महामारी को जड़ से खत्म करने में सह्ययोग करे