आमेट रोड़ पर मिला देवगढ़ के एक युवक का तीन दिन पुराना शव

आमेट रोड़ पर मिला देवगढ़ के एक युवक का तीन दिन पुराना शव


राजसमन्द ( राव दिलीप सिंह //सरफराज ) जिले के देवगढ़ आमेट रोड पर किशनपुरा के पास सड़क के किनारे सोमवार सुबह एक युवक का शव मिलने से आसपास के ग्रामीणों में सनसनी फैल गई वही मौके पर कई लोगों की भीड़ जमा हो गई, ग्रामीणों की सूचना पर देवगढ़ पुलिस मौके पर पहुचीं ओर शव के पास पड़ी बैंक की डायरी से शव की शिनाख्त कर देवगढ़ में उसके घर वालो को सूचना दी। 
देवगढ़ थानाधिकारी नानालाल सालवी के अनुसार सोमवार सुबह पुलिस को आमेट रोड पर किशनपुरा के पास सड़क के किनारे सोमवार सुबह एक युवक का शव मिलने की सूचना मिली। सूचना पर थानाधिकारी सालवी मय जाप्ते के मौके पर पहुँचे ओर आसपास छानबीन की तो शव के पास बैंक की पासबुक मिली जिससे मृतक की देवगढ के सोलंकी दरवाजा के अंदर रहने वाले भरत सिंह उम्र 28 वर्ष पिता गोर्धन सिंह सोलंकी राजपूत के रूप में की गई। जिसपर पुलिस ने उसके परिजनों को इसकी सूचना दी। थानाधिकारी सालवी ने बताया कि मृतक घर से 3 दिन पूर्व निकला था इस पर परिजनों ने उनके रिश्तेदारों तथा आसपास दोस्तों के यहां बहुत ढूंढा लेकिन वह मिला नहीं। सोमवार सुबह युवक का शव आमेट रोड़ पर सड़क के किनारे कटीली झाड़ियों में पड़ा मिला। पुलिस ने प्रथम दृष्टया गर्मी से मौत होना बताया ओर शव तीन दिन पुराना होने से उसके अंदर बदबू आने लगी थी ओर शव भी क्षत विक्षत हो गया था। मौके पर मृतक के पिता व काका भी पहुंचे ओर बताया कि मृतक अपने घर से तीन दिन पूर्व घर से बिना बताए चला गया था लेकिन वापस घर नहीं पहुंचा। घटना की सूचना पर देवगढ़ थाने की पुलिस मौके पर पहुचीं ओर ग्रामीणों की काफी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर देवगढ़ मोर्चरी में रखवाया है शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द किया गया। इस मामले में मृतक के पिता गोर्धन सिंह पुत्र जवाहर सिंह सोलंकी की रिपोर्ट पर पुलिस छानबीन कर रही है।