आमजन के विश्वास पर खरा उतरने के लिए जन सेवा में लगे भटाना सरपंच


आमजन  के विश्वास पर खरा उतरने के लिए कोराना महामारी में भटाना सरपंच भवानी सिंह देवड़ा लगातार जन सेवा में लगे हुए है। सरपंच बनने के कुछ समय बाद ही आया कोराना--- सरपंच के चुनाव संपन्न होने के कुछ समय बाद ही कोराना महामारी जैसी बीमारी का फैलाव पूरे देश के अंदर हो गया।   लेकिन सरपंच ने अपने हौसले और जज्बे के साथ पूरी ग्राम पंचायत की टीम ,निगरानी समिति के सदस्य , चिकित्सा ,पुलिस ,शिक्षक ,ग्राम विकास अधिकारी,पटवारी ,ग्राम रोजगार सहायक, पंचायत सहायक,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ,गांव की जागरूक नागरिकों के साथ में लोगों की सेवा में जुट  गए। लाउडस्पीकर के माध्यम से ग्रामीणों को की जागरूक करने की अपील------ लॉक डाउन से पहले सरपंच ने अपनी पूरी टीम के साथ गांव में लाउडस्पीकर घुमा करके आमजन से इस कोराणा महामारी में घर रहने और सरकार के द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करने की अपील की जिसका ग्रामीणों ने उनको सहयोग भी दिया। मास्क वितरित कर लोगों को सुरक्षित रहने की अपील--- ग्राम पंचायत के सरपंच एवं पूरी टीम ने  पूरे ग्राम में प्रत्येक घर में घूम कर के माक्स वितरित किए एवं लोगों से माक्स का उपयोग करने की अपील की ताकि संक्रमण नहीं फेल सके और सरपंच और पूरी टीम एवम् विकास मंच  के निवेदन पर गांव की कई महिलाओं ने भी एवं कई भामाशाह ने भी जिसमें गांव की उन्होंने स्वयं अपने हाथों से माक्स  वितरित करके ग्राम पंचायत को सुपुर्द किए और ग्राम पंचायत ने जरूरतमंद लोगों को बाट करके माक्स का उपयोग करने की अपील की। सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कर  गांव को किया गया सनेत्राइज--- सरपंच भवानी सिंह देवड़ा एवम् पूरी टीम ने पूरे ग्राम पंचायत के सभी गांव में स्वयं ,उप सरपंच एवं समस्त वार्ड पंच गांव के जिम्मेदार लोगों और निगरानी समिति के सदस्य ने घूम कर के अपने हाथों से पूरे गांव को सनेत्राइज किया गया। भामाशाह एवं प्रशासन के सहयोग से राशन कीटों का वितरण किया गया----- ग्राम पंचायत के जरूरतमंद व्यक्ति को राशन सामग्री मिले  किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो इसको लेकर ग्राम पंचायत के सरपंच एवं पूरी टीम ने कहीं भामाशाह जिसमें गांव की एक संस्था विकास मंच भी आगे आयी ओर  ग्राम के प्रवासी सभी ने योगदान करके राशन कीटों का वितरण किया गया जिसमें जैन आराधक मंडल ,जैन जागृति मंडल एवं गांव के अन्य भामाशाह का भी सहयोग रहा। इसके अलावा प्रशासन के सहयोग से भी कई भामाशाह जिसमें सांचौर के एक भामाशाह एवं गांव के ही विकास भाई जैन एवं प्रशासन ने भी राशन किट उपलब्ध करवाएं। नरेगा के कार्य चालू कर रोजगार दिलाने के किए जा रहे हैं प्रयास--- ग्राम पंचायत के सरपंच ने वर्तमान में गांव से बाहर से आए प्रवासी ज्यादा होने के कारण एवं उनकी मजदूरी नहीं मिलने के कारण गांव में कई नरेगा कार्य प्रारंभ किए और उसमें आमजन को मजदूरी मिले ,रोजगार मिले इसको लेकर प्रयास किए जा रहे हैं। प्रवासियों से लगातार संपर्क में रहे सरपंच---- ग्राम पंचायत भटाना के कई लोग प्रवास में हैं कई लोग वर्तमान में गांव में आ चुके हैं और कई अभी भी बाहर हैं तो वह सभी प्रवासियों से लगातार संपर्क बनाए रखे हुए थे जब से लॉक डाउन लागू हुआ और उनके हर सुख दुख में भागीदार बनने के प्रयास किए गए। ग्राम पंचायत के सरपंच एवं पूरी टीम के द्वारा सदैव होम आइसोलेट लोगो पर की जा रही है निगरानी----- ग्राम पंचायत भटाना में आए हुए,होम आइसोलेट लोगों को 3 तीन बार चेकअप निगरानी की जा रही है जिसमें चिकित्सा की टीम के द्वारा एक बार, निगरानी समिति के द्वारा नियुक्त कार्मिक के द्वारा एक बार और ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सदस्यों के द्वारा एक बार लगातार निगरानी की जा रही है। इनका भी रहा है पूरा सहयोग-- कोराना महामारी का फैलाव नहीं हो और सभी सुरक्षित रहे इसमें सरपंच भवानी सिंह देवड़ा के अलावा उपसरपंच प्रभु राम देवासी ,वार्ड पंच कैलाश मेघवाल ,विक्रम सिंह रावणा राजपूत, वेलाराम को, जेऊदेवी ,पंखू देवी, निरमा देवी ,देवाराम देवासी ,हरजी राम देवासी ,चिकित्सा अधिकारी डॉ शिव शंकर शर्मा ,विजय कुमार महावर, एएनएम सोनी विश्नोई समेत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शिक्षक बंधुओं का विशेष सहयोग रहा है।