क्षेत्रिय विधायक की मेहनत लाई रंग

क्षेत्रिय विधायक की मेहनत लाई रंग
 नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हुआ चालू
फूलैरा-कोरोना महामारी की भयावहता के चलते आज कस्बे वासियो को मिली सौगात ।कस्बे मे काफी समय से तैयार पडे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के नवनिर्मित भवन को आज चालू कर किया गया जनता को समर्पित।कुछ कमियों के चलते नही हो पा रहा था नवीन भवन का संचालन ।कस्बे का पुराना सामुदायिक स्वास्थ्य भवन जर्जर स्थिति मे होने से नवीन भवन कि चालू होना अत्यावश्यक था ।स्थानिय प्रशासन द्वारा काफी कोशिश के बावजूद किन्ही कारणों से नवीन भवन का संचालन नही हो पा रहा था ।हाल ही मे क्षेत्रिय विधायक निर्मल कुमावत की मुख्यमंत्री की वी सी के माध्यम से हुई चर्चा के दौरान विधायक ने नवनिर्मित भवन को शीघ्र चालू करने की को अपिल की थी जिस पर तुरन्त फैसला लेते हुए मुख्यमंत्री महोदय ने चालू करने के आदेश दे दिये थे ।जिस पर विधायक महोदय ने निरिक्षण कर संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द नवीन भवन मे स्वास्थ्य सेवाएं चालू करने के निर्देश दिये थे ।जिसपर अमल करते हुए चिकित्सा अधिकारीयो,नगरपालिका व संबंधित प्रशासन ने कार्यवाही पूर्ण कर आज नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को जनता को समर्पित कर दिया ।
फूलैरावासियो व आसपास की जनता ने विधायक महोदय व मुख्यमंत्री महोदय को धन्यवाद दिया ।इस अवसर पर विधायक निर्मल कुमावत,प्रमुख् समाजसेवी विद्याधर चौधरी,नगरपालिका अध्यक्ष  रतन राजौरा,उपाध्यक्ष संजय पारीक,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज आहूजा,सुरेश मिश्रा,महावीर जैन रहै मोजूद