वन्य जीव व पशु पक्षी हमारी धरोहर, इनको बचाना हमारा कर्तव्य
वन्य जीव व पशु पक्षी हमारी धरोहर, इनको बचाना हमारा कर्तव्य
रेवदर। COVID-19 कोरोना महामारी ( विश्व आपदा ) के दोरान भारत सरकार द्वारा जारी लाकडाउन के कारण ,जहा वातावरण मे प्रत्येक जीव शांति महसूस कर रहा हैं ,गंगा बिना अभियान के साफ बहने लगी हैं, पक्षी वातावरण मे स्वतंत्र विचरण करने लगे है,बडे-बडे महानगरों मे लोगों को शुद्ध हवा मिलने लगी है ।प्रकृति के ये अनुपम उपहार हमें निरन्तर ऐसे ही मिलते रहे , इसके लिए हम सभी को ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाने होगें साथ ही वन्य जीवो व पशु पक्षियों का संरक्षण करने की अतिआवश्यकता है
प्रकृति संरक्षण के लिए ऋषि मांडल पर्यावरण संस्थान के तत्वावधान मे रेवदर तहसील कार्यालय परिसर मे तहसीलदार (RAS) हरी सिंह देवल ने अपने हाथों परिन्डे लगाए,व नायब तहसीलदार मंगलाराम मीणा ने रोजाना दाना-पानी डालने को बोला। तहसीलदार ने प्रकृति प्रेमी व पर्यावरण संरक्षण संस्था के प्रमुख मीठालाल मीणा की मुहिम को आगे बडाते हुए लोगों को अधिक से अधिक संख्या मे परिन्डे व पेड़-पौधे लगाने की अपील की इस अवसर पर अर्जुन लाल पुरोहित,प्रकाश मेघवाल,चन्द्र प्रकाश चारण,किसन लाल सैन,जगदीश रावल,अशोक कुमार विश्नोई,प्रवीण कुमार, दीपक कुमार,रामराज गुर्जर,रुपाराम कोली, गुजरी देवी व संस्था के कार्यकर्ता दिक्षित जोशी उपस्थित थे।