समाजसेवा में समर्पित माॅ सेवा ट्रस्ट, सिरोही के लाल अहमदाबाद में कर रहे हैं कमाल 

समाजसेवा में समर्पित माॅ सेवा ट्रस्ट, सिरोही के लाल अहमदाबाद में कर रहे हैं कमाल


प्रवीणभाई जैन व उनके तीनों पुत्र राजेश निलपेश व पिंगल एक माह से दे रहे हैं सेवा 


कोरोना महामारी को लेकर प्रतिदिन हजारों जरूरतमंद परिवार को करवा रहे हैं भोजन
सिरोही जिला ब्यरो रमेश सुथार 


जिले के जैतावाडा गांव के मुल निवासी तथा वाॅईस ऑफ सिरोही ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य तथा माॅ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रवीणभाई जैन व उनके तीनों पुत्र राजेश निलपेश व पिंगल एक माह से जरूरतमंद लोगों का हर संभव सहयोग कर मानव सेवा का परिचय दे रहे हैं ।  अहमदाबाद, (गुजरात) विश्व भर में फैली कोरोना महामारी ने लॉकडॉउन के चलते देश भर में आर्थिक गतिविधियों को रोकने के साथ मजदूरी करके जीवन यापन करने वाले एवं किसानों को घर में रहने को मजबूर कर दिया है इस परिस्थिति में उनके लिए 2 समय का खाना प्राप्त करना भी एक संघर्ष जैसा हो गया है ऐसे में बापूनगर, अहमदाबाद शहर, गुजरात में संचालित मानव सेवा को समर्पित 
"माँ सेवा ट्रस्ट अहमदाबाद" के संस्थापक श्री प्रवीणभाई मोहनलाल शाह द्वारा दिन रात मानव सेवा में 25 मार्च से शुरू हुए लॉक डाउन के दिन से लेकर हर रोज सुबह शाम हज़ारों लोगो के लिए अहमदाबाद प्रशासनिक अधिकारियों की देख रेख में भोजन व्यवस्था की जा रही है जिसमें बापूनगर, अहमदाबाद स्थित मढूली बापा सीताराम मंदिर, हरदास नगर बापूनगर में हर सुबह 5000 तथा हर शाम 5000 लोगो का आशीष पटेल,  निखिल शाह एवं कल्पीत शाह की देख रेख में गरीब परिवारों, दिहाड़ी मजदूरों एवं फुटपाथ/झोपडपट्टी/चाल वगेरे जगह पर रहने वालो लोगो के लिए भोजन तैयार किया जाता है तथा प्रविणभाई शाह द्वारा लॉक डाउन एवं सोशीयल डिस्टेंसिंग की पालना कराते हुए घर घर जाकर खुद की गाड़ियों से वितरण किया जा रहा है  । प्रविणभाई  शाह की अगुवाई में यहां से बापूनगर विस्तार के आस पास के अनाथ आश्रमों, वृद्धाश्रमों में ये भोजन पहुंचाया जा रहा है तथा मंदिर परिसर में लोगो के खाने की सुविधा की गई है जिसमें लोगो को दूरी बनाने के साथ मास्क लगाने एवं कोरोना जैसी बीमारी से बचने के उपायों को ध्यान में रखा जाता है । ये सब काम सीनीयर पुलिस इंस्पेक्टर नीरव व्यास, पी.एस.आई. महेश गढवी एवं तरुण भाई बारोट (Ex. Dy.S.P - क्राईम ब्रान्च) की देख रेख में किया जा रहा है । इसके साथ ही हर शाम बापूनगर, अहमदाबाद शहर स्थित श्री भीड़ भंजन हनुमान जी मंदिर में 5000 लोगो का भोजन तैयार किया जा रहा है जो चाली, झोपड़पट्टी में रहने वाले, गरीब परिवारों तक वाहनों के माध्यम से उनके घर तक पहुंचाया जा रहा है प्रविणभाई शाह का कहना है कि मेरी कोशिश रहेगी कि कोई गरीब परिवार भूखा नहीं सोना चाहिए । 
संस्थापक प्रवीणभाई शाह ने बताया बापूनगर के ही अमरनाथ महादेव मंदिर में हर रोज सुबह 2000 लोगो का खाना मंदिर के मुख्य कार्यकारी दीपक पंचाल एवं  सुरेशभाई रायपुरे की देख रेख़ में बनाकर गरीबों में बांटा जाता है तथा जो लोग लॉक डाउन की वजह से बाहर नहीं आ पाते उनको रिक्शा की मदद से उनकी गलियों में घर घर भोजन पहुंचाया जा रहा है । तथा साईं बाबा मंदिर, बापूनगर से भी
सीनीयर पुलिस इंस्पेक्टर नीरव व्यास  एवं पी.एस.आई. महेश गढवी  की अगुवाई में 2000 लोगो का खाना तैयार किया का रहा है जिसमें स्थानीय पुलिस स्टाफ की भी अहम भूमिका है । 
मां सेवा ट्रस्ट अहमदाबाद की और से (भगीरथ बापु और पीयुष जैन की देखरेखमें  बापा सीताराम चोक, श्रीजी हाईस्कुल के पीछे, बापूनगर अहमदाबाद) हर रोज़ 700 पुलाव पैकेट अनाथ परिवारों, विधवा महिलाओं, मजदूरों, फुटपाथ पर जीवन यापन करने वाले लोगों को बांटे जाते है । जो कि बहुत ही सराहनीय कार्य है । 
प्रवीण भाई शाह एवम् मां सेवा ट्रस्ट अहमदाबाद के इस सेवा कार्य में स्थानीय प्रशासन भी उनका दिल खोल के सहयोग कर रहा है वहीं अहमदाबाद मुख्य कमिश्नर क्राइम ब्रांच अजय कुमार तोमर  तथा सहायक पुलिस कमिश्नर क्राइम ब्रांच  भगीरथसिंह गोहिल  एवं क्राईम ब्रान्च टीम के द्वारा मानव सेवा के लिए हर सुबह 1500 भोजन के पैकेट ऑटो रिक्शा के माध्यम से ट्रस्ट परिवार के सहयोग से गरीबों, दिहाडी मजदूरों, अनाथों में वितरण किया जा रहा है । 
प्रविणभाई शाह ने बताया इस सम्पूर्ण कार्य के लिए अहमदाबाद शहर के बापूनगर, रखियाल, नरोड़ा, गोमतीपुर, सरसपुर, असारवा, चांमुडा ब्रीज, कृष्णानगर, निकोल, इंडिया कॉलोनी, ओढव, विराटनगर में दिन रात रसोई का कार्य सोशियल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए प्रशासन की देख रेख में किया जा रहा है । 
मां सेवा ट्रस्ट अहमदाबाद द्वारा कोरोना बीमारी को रोकने तथा लोगो को इस बीमारी से बचाने के लिए अहमदाबाद प्रशासन की निगरानी में हर जरूरी कदम उठाए जा रहे है जिसमें लॉक डाउन के दिन से लेकर दिनांक 21अप्रैल तक कुल 50,000 मास्क एवं 25,000 सेनेटाइजर तथा 25,000 हैंड ग्लोज बाटें गए।