परोपकार के कार्य में हमेशा आगे रहती है नोपाजी पोसी देवी प्रजापति सेवा ट्रस्ट
परोपकार के कार्य में हमेशा आगे रहती है नोपाजी पोसी देवी प्रजापति सेवा ट्रस्ट
परोपकाराय फलन्ति वृक्षाः परोपकाराय वहन्ति नद्यः ।
परोपकाराय दुहन्ति गावः परोपकारार्थ मिदं शरीरम् ॥
(परोपकार के लिए वृक्ष फल देते हैं, नदीयाँ परोपकार के लिए ही बहती हैं और गाय परोपकार के लिए दूध देती हैं, (अर्थात्) यह शरीर भी परोपकार के लिए ही है)
संस्कृत का यह श्लोक नोपाजी पोसी देवी प्रजापति सेवा ट्रस्ट के लिए सही दृष्टिगोचर होता हैं इस संस्था के लिए परोपकार से बढ़कर कोई बड़ा फल या कार्य नहीं है। यही भाव मन में जागृत कर पिछले कई वर्षों से नोपाजी पोसी देवी प्रजापति सेवा ट्रस्ट निरंतर निस्वार्थ भाव से सेवा कार्य कर रही है।संस्था के अध्यक्ष भूपेंद्र भाई प्रजापति ने बताया कि संस्था कई वर्षों से गरीब व असहाय लोगों के हितार्थ कार्य कर रही है। हमारे संस्था के सभी सदस्य दिन रात सेवा के कार्य में लगे रहते हैं। हमारी संस्था में बीजेपी के अग्रणीय हितेश भाई बारोट, महेश भाई बारोट, अशोक भाई नवाजी प्रजापति आंगडिया वाले, दुदाजी प्रजापति, रामभाई प्रजापति थलतेज, चंद्रकांत भाई पटेल आतिशी फ्लैट, राजू भाई मूलजीभाई प्रजापति वस्त्रापुर, लालजी भाई मोदी, रमेश भाई प्रजापति जमालपुर, अनिल भाई प्रजापति बागड़ी वाला, जीवराज पार्क आदि के सहयोग के माध्यम से गरीब व जरूरतमंद परिवारों को भोजन पहुंचाया गया। जिसमें नरेश भाई के सानिध्य में घी काटा में 300 व्यक्ति, अमित भाई के सानिध्य में घी काटा में 200 व्यक्ति, फुलजी भाई के सानिध्य में अजंता में 300 व्यक्ति, नारायण भाई के सानिध्य में वेजलपुर में 300 व्यक्ति, रामजी दुधाजी के सानिध्य में हेबतपुर क्रॉसिंग में 300 व्यक्ति और महेश भाई बारोट के सानिध्य में गोता में 500 व्यक्ति को भोजन पहुंचाया गया। कोरोना वायरस जैसी महामारी के चलते भारत में लॉक डाउन होने के कारण इन गरीब लोगों को दो वक्त का भोजन भी मिल पाना बहुत मुश्किल हो रहा है। प्रशासन के द्वारा आहान करने पर की इन गरीब लोगों की सहायता हेतु लोग आगे आए इसे देखते हुए। इस संस्था की ओर से जगह-जगह जाकर गरीब वह असहाय जरूरतमंद लोगों को भोजन निरंतर पहुंचाया जा रहा है।