नारलाई में दो व्यक्ति को आइसोलेशन वार्ड में ले जाया गया

दिल्ली से पहुंचे दो व्यक्ति  खुफिया रिपोर्ट पर  पुलिस एवं प्रशासन पहुंचा मौके पर  दोनों को  इंसुलेटेड वार्ड में ले जाया गया परिवार के सात सदस्यों को 14 दिन के लिए घर से बाहर नहीं निकलने के लिए क्या पाबंद


नारलाई 2 अप्रैल कस्बे में दिल्ली से पहुंचे दो व्यक्तियों की प्रशासन को  खुफिया रिपोर्ट मिलने पर प्रशासन मैं मचा हड़कंप सूचना मिलते ही देसूरी से मेडिकल टीम देशुरी पुलिस निरीक्षक भवरसिंह जाखड़ प्रशासन से आर आई मोहनलाल मेघवाल गुलाब सिंह राणावत प्रकाश मोबारसा आशा पूर्णिमा भारती भरत चारण सहित टीम एंबुलेंस सहित शनि महाराज मंदिर पहुंची जापा बेवजह घूमने वाले लोगों को पर लोगों पर पुलिस ने सख्ती से पेश आते हुए लाठीचार्ज किया वही दिल्ली से आने वाली दोनों व्यक्तियों को एंबुलेंस में बिठाकर देसुरी इंसुलेट वार्ड में ले जाया गया वही मकान की बाहर कोविड-19 संकेतक बोर्ड लगाकर 14 दिन बाहर नहीं निकलने का परिवार को नोटिस थमाया गया वही दो सरकारी कर्मचारियों को सुबह शाम रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए साथ ही परिवार को पाबंद करते हुए बाहर नहीं निकलने के निर्देश दिए गए।