मानसिक रूप से परेशान होकर लिलोरा गांव में एक व्यक्ति ने की आत्म हत्या

Khabr


 मानसिक रूप से परेशान होकर लिलोरा गांव में एक व्यक्ति ने की आत्म हत्या


रेवदर। कस्बे के समीप लिलोरा गांव में उलहाना देने से नाराज होकर पीछा करके जान से मारने व समाज में बदनाम करने की धमकी देने पर एक व्यक्ति द्वारा आत्म हत्या करने का मामला सामने आया है। थानाधिकारी हमीरसिंह भाटी ने बताया की प्रार्थी गुलबिदेवी पत्नी  ओबाराम जाति कोली उम्र 32 वर्ष निवासी लिलोरा ने रिपोर्ट देकर बताया की आज से तीन दिन पहले में व मेरी सासु जेनिदेवी व मेरे बच्चे घर पर ही थे। तब मेरे पति घर आये और बिना कुछ बताये ही रोने लगे तो मेने व मेरी सासु ने पूछा तो रोते हुए मेरे पति ने बताया की मेने देवाराम पुत्र पुनाजी जाति कोली निवासी लिलोरा को मेरी खड़ाई के ग्राहकों के खेती की खेड़ाई करने को लेकर उलहाना दिया था। तो देवाराम पुत्र पुनाजी जाति कोली निवासी लिलोरा, प्रेमाराम पुत्र दोलाजी जाति कोली निवासी लिलोरा, प्रभुराम पुत्र पुनाजी निवासी लिलोरा, राणाराम पुत्र भीखाजी जाति कोली निवासी थल मेरे पर नाराज हो गए एवं धमकी दे रहे है। की तुझे हम जान से मार देंगे फिर देवाराम, प्रेमाराम, प्रभुराम, राणाराम अपने आदमियो के साथ हमारे घर आये तथा मेरे पति को ढूढ़ने लगे तब मेरे पति घर के पीछे भाग गए। तथा उस दिन हमारे घर पर नही आये देवाराम, प्रेमाराम, प्रभुराम व् राणाराम मेरे पति को ढूढ़ने मेरे काका सोमतीराम के घर भी गए। तथा भाइ कैलाश के घर भी गए तथा ओबाराम को मारने के लिए जगह-जगह ढूढ़ने लगे उसके अगले दिन मेरे पति कही पर भी नही मिले तो में व् मेरी सासु मेरे पति को ढूढ़ते रहे फिर कल मै मेरे खेत में चारा लेने गयी थी तब मेरे पति मुझे हमारे खेत में मिले तथा बार बार उल्टिया  कर रहे थे। तब मेने मेरे पास में रहने वाले देवाराम पुत्र पाताराम को बुलाया तथा गाड़ी में बैठाकर मेरे पति को लेकर सरकारी हॉस्पिटल आबूरोड आई तब मेरे द्वारा पुछने पर मेरे पति ने बताया की मुझे देवाराम, प्रेमाराम, प्रभुराम व राणाराम ने जान से मारने का व पीछा करके घर तक पहुचने से में इन लोगो द्वारा मेरे ऊपर करने वाले हमले से इतना डर गया की में इन लोगो के भय से मेने दवाई पी ली है। ये लोग मुझसे ट्रैक्टर छीनने व् समाज में बदनाम करने की धमकी दी हे। जिससे मेरे पति ने दवाई पी ली है।  यह बात मेरे पति ने मेरे भाई कैलाश, सोमती व देवाराम के सामने बताई है। इन लोगो द्वारा मेरे पति को जान से मारने व् समाज में बदनाम करने की धमकी देने से मेरे पति ने दवाई पी ली है। जिससे मेरे पति की इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी है। जिसको लेकर उक्त तीनो के खिलाफ मामला दर्ज कर करवाही करने की मांग की है। वही पुलिस में मृतक की पत्नी द्वारा दी रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जाँच शुरू की है वही मृतक के शव को अनादरा अस्पताल में पोस्टमार्टम करके उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।


उकाराम देवासी अनादरा