बिना मास्क पहने दुकानदारो के तहसीलदार हरिसिंह देवल व थानाधिकारी पदमपालसिंह भाटी ने वसूला जुर्माना

बिना मास्क पहने दुकानदारो के तहसीलदार हरिसिंह देवल व् थानाधिकारी पदमपालसिंह भाटी ने वसूला जुर्माना


रेवदर। कस्बे में लॉक डाउन को लेकर जहा एक और लोगो को घरो से बाहर नही निकलने को लेकर व् वेश्विक महामारी कोरोना जेसी बीमारी से सुरक्षा हेतु प्रधानमन्त्री व् मुख्यमन्त्री ने लॉक डाउन करके लोगो को घरो में रहने कर सुरक्षित रहने की अपील की है जिसको लेकर लोगो की आवश्यकता के अनुसार जरुरी सामग्री की दुकानों को खुलने के आदेश दिए हुए लेकिन दुकानदारो को मास्क लगाना अनिवार्य कर हुआ है लेकिन कई दुकानदार अपनी मनमानी व इस आदेश को अनदेखी करते हुए बिना मास्क लगाये दुकानों में सामान बेचते नजर आये वही दुकानों के बाहर सामान खरीदने के लिए ग्राहकों के भी मास्क पहने हुए नही थी जिसको लेकर थानाधिकारी पदमपालसिंह भाटी व् तहसीलदार हरिसिंह देवल ने पुरे कस्बे में पेदल घूम कर निरीक्षण किया तो कस्बे ने खुली हुई कई दुकानदार बिना मास्क लगाये हुए सामग्री बेचते हुते नजर आये वही सामान खरीदने के लिए आये कई ग्राहक भी बिना मास्क लगाये खड़े नजर आये जिसको लेकर तहसीलदार व् थानाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए अपनी एक टीम गठित कर पहले तो दुरी से फोटो खींचे फिर उनके चालान बनाकर जुर्माना वसूला गया इस कारवाही को लेकर एक टीम का भी गठन किया गया जिसमे तहसील कार्यलय के कार्मिक पुलिस के जवान व रेवदर ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी पवन ओसवाल ने थानाधिकारी पदमपालसिंह भाटी व् तहसीलदार हरिसिंह देवल के नेतृत्व में बिना मास्क पहनने वालो के खिलाफ कारवाही कर चालान काटकर जुर्माना वसूला गया।