अब प्रदेश में शराब पीना पड़ेगा महंगा

अब प्रदेश में शराब पीना पड़ेगा महंगा
राजस्थान सरकार ने शराब की अतिरिक्त आबकारी शुल्क में बढ़ोतरी की ।राज्य में भारत  निर्मित विदेशी शराब पर अतिरिक्त आबकारी शुल्क में 35% की बढ़ोतरी की गई ।तथा बियर पर अतिरिक्त आबकारी शुल्क में 45% की बढ़ोतरी भी हुई ।सरकार ने नियमों में संशोधन कर दिया तथा वित्त विभाग ने इसके  दो अहम आदेश जारी कर दिये हैं ।पहले आदेश में शुल्क में की बढ़ोतरी, दूसरे आदेश में बॉटलिंग फीस में बढ़ोतरी की ।
देशी दारू पर 20 रुपये बॉटलिंग फीस में बढोतरी हुई । राजस्थान निर्मित शराब पर 50 रुपये बॉटलिंग फीस में बढ़ोतरी हुई । सरकार ने राजस्व बढाने के लिये पहले पेट्रोल व डीजल की दर में बढोतरी की । अब शराब की दरों में भारी बढोतरी की । कोरोना से आर्थिक व्यवस्था तहस नहस होने से यह करना पड रहा हैं ।