श्रीमती आशा महेश हिंगड चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा घाणेराव में मरीज के पित्त की थैली में पथरी का लेप्रोस्कोपिक द्वारा सफल ऑपरेशन
पाली। श्रीमती आशा महेश हिंगड चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निर्मित श्रीमती मोहिनीदेवी जुगराजजी हिंगड राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाणेराव में मरीज के पित्त की थैली में पथरी का लेप्रोस्कोपिक द्वारा सफल ऑपरेशन किया गया।हॉस्पिटल के मैनेजर बंसीलाल कुमावत ने बताया कि इस ऑपरेशन में ट्रस्ट का पूर्ण सहयोग रहा है।ऑपरेशन टीम में डॉ गिरीश भारद्वाज सर्जन,डॉ पूरण चंद त्रिवेदी निश्चेतन, नर्सिग स्टाफ रमेश,रोशनी,अशोक, स्विपर इजाज ट्रस्ट मैनेजर बंशीलाल कुमावत मेडिकल टीम में थे।