श्री आईजी फिल्मस बाली को 1.25 सदस्यता पर यूट्यूब से सिल्वर बटन अवार्ड मिला

श्री आईजी फिल्मस बाली को 1.25 सदस्यता पर यूट्यूब से सिल्वर बटन अवार्ड मिला है। धर्म गुरु दीवान साहब माधोसिंह बिलाड़ा  द्वारा यूट्यूब सिल्वर प्ले बटन का श्री आईमाता जी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दिन विमोचन किया गया। इस मौके पर श्री आई जी फिल्म्सस बाली के अमृत सीरवी ने कहा कि श्री आईजी फिल्मस बाली आप सभी मित्रो का तहे दिल से शुक्रगुजार करता है। और उन सभी कलाकारों और प्रशंसको का शुक्रगुजार हु जो आज भी हमारे साथ जुड़े हैं। और आशा करता है हु की आप इसी तरह श्री आईजी फिल्मस के साथ जुड़े रहेंगे। हमारे बनाये भजनो, गीतों को हमेशा ऐसे ही प्यार मिलता रहेगा।