नन्हे सिद्धार्थ ने पेंटिंग व स्लोगन से दिया कोविड-19 से बचाव का संदेश

 


    नन्हे सिद्धार्थ ने पेंटिंग व स्लोगन से दिया कोविड-19 से बचाव का संदेश।



जोधपुर आज सूरसागर श्रैत्र के सोढो की ढ़ाणी मे रहने वाले नन्हे बच्चे सिद्धार्थ सिह सोलंकी ने भारत में वैश्विक महामहारी नोबोल कोरोना से बचाव हेतु  सिद्धार्थ ने व निहारिका ने व सारिका ने  घर पर अपने हाथो से पैंटिग बना करके उस पर कोरोना से बचाव के स्लोगन लिख कर मुह पर कपड़ा रूपी मास्क लगाकर ये स्लोगन लिखी हुई तख्तीयो को अपने घर के बाहर खड़े होकर अपने हाथो मे लेकर आम जन को घर मे रहो सुरक्षित रहो जैसे संदेश देकर कोविड-19 से बचाव का संदेश दिया