गरीब असहाय आदिवासी ग्रामीणों को 15 दिन का राशन श्री सोनाणा खेतलाजी जूनीधाम ट्रस्ट एवं भामाशाह द्वारा हो रहा वितरण - राजपुरोहित

7 से 8 हजार गरीब असहाय आदिवासी ग्रामीणों को 15 दिन का राशन श्री सोनाणा खेतलाजी जूनीधाम ट्रस्ट एवं भामाशाह द्वारा हो रहा वितरण - राजपुरोहित


नारलाई  25 मार्च  श्री सोनाणा खेतलाजी जुनीधाम सोनाणा  की ओर से आज कोरोना के चलते ( लाक डाउन)  के तहत देसुरी तहसील मे रहने वाले लगभग 7 से 8 हजार गरीब व अहसाय ,आदीवासी  परिवारो के लिए राशन  सामग्री की व्यवस्था की शुरुआत मंगलवार शाम को शुरू की गई । ट्रस्ट कमेटी अध्यक्ष मुकेशसिंह राजपुरोहित ने बताया की सामग्री में आवश्यक सामग्री ,दाल ,चावल,शक्कर,तेल ,हल्दी, मिर्च,धनिया पाउडर, नमक एक  परिवार के लिए लगभग 15 दिन का सामान राशन पेकेट की व्यवस्था उप खण्ड अधिकारी देसुरी के माध्यम से खेतलाजी जुनीधाम सोनाणा के   प्रेरणा दाता स्व: श्री ओंकारमल जी नानचंद जी भंडारी चांदुर वालो की प्रेरणा से वर्तमान संरक्षक अमीत कुमार अम्रत लाल  भंडारी भामाशाह रमेश भाई ओसवाल प्रीतम भाई पुनमीया प्रमोद भाई पालरेशा अमीत भाई जैन चिराग भंडारी,  निलेश भणडारी, विनोद परमार,कुमार पाल परमार, सोहन परमार, कल्पेश बाटीया अमोल कोठारी  ,चेतन ,नेहुल, हसमुख व उनके परिवार  के सानिध्य मे जुनीधाम अध्यक्ष  मुकेश राजपुरोहीत , कोषाध्यक्ष राजू वन गोस्वामी, रतन जणवा, हिम्मत सिंह राजपुरोहीत, वागाराम मेघवाल ने जनहित में अपनी भागीदारी अदा करने व प्रशाशन के सहयोग के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है । उन्होंने कहा ऐसी कठिन परिस्थिति में श्री सोनाणा खेतलाजी ट्रस्ट कमेटी एवं यहां के प्रेरणा स्रोत स्वर्गीय ओंकार मलजी भंडारी की तमाम टीम कठिन परिस्थिति में देश एवं प्रशासन की साथ कंधे से कंधा मिलाकर लोगों की मदद करने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे और मदद की जाएगी। फोटो कैप्शन नारलाई निशुल्क 15 दिन का राशन वितरण करते ट्रस्ट कमेटी के सदस्य


श्री सोनाणा खेतलाजी जुनीधाम सोनाणा trust एवं समस्त भामाशाह कोरोना से लड़ने के लिए प्रशाशन के साथ हमेशा है व रहेंगे