शहर को साफ सुथरा रखना हमारी प्राथमिकता नगर परिषद सभापति कमल कंसाना राजस्थान दर्शन कैलेंडर का विमोचन समारोह संपन्न
शहर को साफ सुथरा रखना हमारी प्राथमिकता नगर परिषद सभापति कमल कंसाना राजस्थान दर्शन कैलेंडर का विमोचन समारोह संपन्न
नगर परिषद धौलपुर सभापति कमल कंसाना नगर परिषद धौलपुर उपसभापति इसरार खान पार्षद धर्मेंद्र सिंह जिला कांग्रेस कमेटी धौलपुर के प्रवक्ता धनेश जैन ने आज एक समारोह में राजस्थान का लोकप्रिय समाचार पत्र राजस्थान दर्शन के सन 2020 कैलेंडर का विमोचन किया इस अवसर पर नगर परिषद सभापति कमल कंसाना ने कहा की समाचार पत्र राजस्थान दर्शन ने राजस्थान में अपनी पहचान बनाई है राजस्थान दर्शन निष्पक्ष निर्भीक समाचार पत्र के रूप में जाना जाता है कमल कंसाना ने राजस्थान दर्शन की पूरी टीम को साधुवाद देते हुए कहा की पूरी टीम धन्यवाद की पात्र है कि वह निष्पक्ष निर्भीक रूप से समाचार प्रकाशित कर और सामाजिक सरोकारों के दायित्व का निर्वाहन कर रही है और भविष्य में भी करती रहेगी इस अवसर पर उपसभापति इसरार खान ने कहा कि नगर परिषद द्वारा पिछले चार साडे चार वर्षों में शहर को नई दिशा देने का काम नगर परिषद धौलपुर ने किया है और हम सबको मिलकर धौलपुर शहर को राज्य में अब्बल बनाना है जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता धनेश जैन ने कहा की नगर परिषद धौलपुर सभापति कमल कंसाना की सार्थक पहल से धौलपुर शहर का स्वरूप बदल रहा है सभापति कमल कंसाना ने विकास कार्यों के माध्यम से धौलपुर शहर को नई दिशा देने का काम किया है धनेश जैन ने आगे कहा की धौलपुर शहर जो कभी धूल पुर हुआ करता था आज शहर की रौनक देखने लायक है नगर परिषद द्वारा जलदाय विभाग चौराहे से मंगलभारती मचकुंड रोड तक सड़क के दोनों ओर इंटरलॉकिंग फुटपाथ का निर्माण पौधारोपण एलईडी लाइट एवं तीर्थराज मचकुंड पर इंद्रधनुषी छटा बिखेरते हुए रंगीन फव्वारे तीर्थराज पर निर्माण कार्य से एक अलग पहचान मचकुंड की बनी है नगर परिषद धौलपुर द्वारा शहर के विभिन्न चौराहों पर सुलभ शौचालय की स्थापना करुण का सफल संचालन किया गया है जिसे शहर वासियों द्वारा काफी सराहा गया है शहर मैं नए पार्कों का निर्माण एवं पार्कों का सौंदर्य करण पार्कों में व्यायाम के लिए ओपन जिम लगाकर शहर को स्वस्थ रखने के लिए नगर परिषद द्वारा सार्थक पहल की गई है शहर में ठोस कचरा प्रबंधन घर घर से कचरा संग्रहण के लिए एवं साफ-सफाई कार्य के लिए नगर परिषद द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है जिससे शहर साफ सुथरा स्वच्छ नजर आता है नगर परिषद द्वारा सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए लोगों में जागरूकता के कार्यक्रम चलाए गए और चलाए जा रहे हैं इसी क्रम में मेला ग्राउंड धौलपुर में पैदल ट्रैक पौधारोपण एलईडी लाइट और चारदीवारी का कार्य परिषद द्वारा बखूबी कराया गया है नगर परिषद द्वारा शहर के सभी भागों में संपर्क सड़कों का निर्माण शहर के घंटाघर रोड पर डिवाइडर डिवाइडर पर पौधारोपण दोनों ओर फुटपाथ का निर्माण कर धौलपुर शहर को नई पहचान देने का काम नगर परिषद ने किया है नगर परिषद धौलपुर द्वारा शहर के विभिन्न चौराहों शहर की प्रमुख गली मोहल्लों रोड़ों पर एलईडी लगाकर प्रकाश व्यवस्था की है जो सराहनीय है नगर परिषद धौलपुर द्वारा दीपावली के पावन पर्व पर ऐतिहासिक शरद महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें देश विदेश के जाने-माने कलाकारों द्वारा शानदार प्रस्तुतियां दी गई और सामाजिक संदेशों पानी बचाओ बिजली बचाओ बेटी बचाओ पेड़ लगाओ आदि थीम पर कार्यक्रम आयोजित किए गए जिनको जिला प्रशासन द्वारा सराया गया नगर परिषद धौलपुर अपने कार्यकाल के दौरान सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को विभिन्न शिविर कैंपों के माध्यम से जरूरतमंद और समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाने का काम किया है नगर परिषद की सार्थक पहल की वजह से धौलपुर शहर विकास के पथ पर अग्रसर है इस अवसर पर पार्षद धर्मेंद्र अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने अपने विचार प्रकट किए धौलपुर धनेश जैन ब्यूरो चीफ राजस्थान दर्शन*