सिन्दरली सरपंच कानाराम मेघवाल द्वारा 71 वें गणतंत्र दिवस पर किया झंडारोहण
सिन्दरली सरपंच कानाराम मेघवाल द्वारा 71 वें गणतंत्र दिवस पर किया झंडारोहण
सिन्दरली। 71 वें गणतंत्र दिवस समारोह में सिन्दरली ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच कानाराम मेघवाल एवं उपसरपंच जगदीश सिंह राजपुरोहित द्वारा झंडारोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें सरपंच कानाराम मेघवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा से ही समाज का विकास हो सकता है। इसलिए शिक्षा को हमें सर्योप्रिय मानकर उसको बढ़ाना चाहिए। वह सभी समाज में बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन दें। साथ ही आपने सभी ग्राम पंचायत निवासियों को उन पर भरोसा दिलाकर विजय बनाने पर आभार व्यक्त किया। इस मौके पर राजकीय विद्यालय के सभी अध्यापक एवं ग्रामवासी उपस्थित थे। साथ ही बालक बालिकाओं द्वारा कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां इस उपलब्धि पर दी गई।