श्री रघुनाथ पीर ढालोप आश्रम में राजस्थान दर्शन पत्रिका के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन।

श्री रघुनाथ पीर ढालोप आश्रम में राजस्थान दर्शन पत्रिका के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन।


ढालोप। श्री रघुनाथ पीर ढालोप आश्रम में पीर गादीपति श्री बालक नाथ जी महाराज के कर कमलों से राजस्थान दर्शन पत्रिका के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया गया इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे । राजस्थान दर्शन पत्रिका के 10 हजार कैलेंडर राजस्थान गुजरात महाराष्ट्र राज्य में वितरित किए गए हैं। इस मौके पर ढालोप आश्रम के पीर गादीपति बालक दास महाराज जी ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और धर्म के प्रचार में इसकी अहम भूमिका है। में राजस्थान दर्शन पत्रिका कि पूरे परिवार को साधुवाद देता हूं कि आप धर्म के प्रचार में अग्रणी कार्य करें हैं। आपकी पत्रिका के माध्यम से राजस्थान की संस्कृति ही नहीं बल्कि धर्म व भक्ति का भी प्रचार प्रसार नित्य हो रहा है। इस मौके पर भावना बिल्डिंग मटेरियल के डायरेक्टर नानक राम मेघवाल एवं सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण लोग उपस्थित थे।