श्री आईजी मोती बाबा इंग्लिश स्कूल में देश का 71वा गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया
श्री आईजी शिक्षण संस्थान, रानी द्वारा संचालित श्री आईजी मोती बाबा इंग्लिश स्कूल में देश का 71वा गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया व्यवस्थापक भरत चौधरी ने बताया कि विद्यालय प्रागण में गणतंत्र दिवस पर सर्वप्रथम ध्वजारोहण किया गया और साथ मे स्थानीय विद्यार्थियों के द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम प्रस्तुत किये गए समारोह के मुख्य अतिथि श्री मेघराज जी गहलोत ,कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री मगाराम जी चौधरी , विशिष्ट अतिथि श्री चुन्नीलाल जी चौधरी, श्री फुआ राम जी चौधरी, हेमन्त जी चौधरी रहे प्रधानाध्यापिका द्वारा सभी मेहमानों का स्वागत किया गया समारोह में अथितियों के द्वारा विद्यार्थियों को पारितोषित दिए गए अंत मे व्यवस्थापक जी के द्वारा सभी का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया सम्पूर्ण कायर्क्रम का संचालन स्थानीय विद्यालय के शिक्षक रूपेश चौधरी और शिक्षिका रिद्धि चौधरी ने किया समारोह में रानी नगर के बहुत से अभिभावक , संस्थान के भामाशाह, सदस्य , एवं विद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे।