शिक्षक संघ ने किया गुरु गोविंद सिंह को श्रद्धा से याद भेरूलाल विश्वकर्मा को दिया निःशुल्क श्रवण यन्त्र

शिक्षक संघ ने किया गुरु गोविंद सिंह को श्रद्धा से याद भेरूलाल विश्वकर्मा को दिया निःशुल्क श्रवण यन्त्र


छीपाबडौद 2 जनवरी गुरुवार


रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद कस्बा क्षेत्र में राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की और से आर्यवाटिका परिसर के पास गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर विचार गोष्टि करके उन्हें श्रद्धा से याद किया गया!शिक्षक संघ के उपशाखा अध्यक्ष नन्दलाल केसरी ने बताया कि गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर विचार गोष्टि आयोजित की गई!गोष्टि में मुख्य अतिथि के रूप में संघ के सम्भाग मंत्री त्रिलोक शर्मा ने सम्बोधित किया!सभी शिक्षकों ने गुरु गोविंद सिंह के आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया!इस अवसर पर हरनावदा शाहजी निवासी वरिष्ठ नागरिक भेरूलाल विश्वकर्मा उम्र 70 वर्ष को अतिथियों द्वारा निःशुल्क श्रवण यन्त्र प्रदान किया गया!गोष्टि में शिक्षक संघ के निःशुल्क चिकित्सा शिविर प्रभारी धनराज सुमन,मंत्री ओमसिंह भाटी कोषाध्यक्ष मनोज चोहान पूर्व कोशाध्यक्ष ललित चित्तोड़ा घनश्याम जाटव ने भी विचार व्यक्त किये!आभार शिविर प्रभारी धनराज सुमन ने व्यक्त किया। 


राजस्थान दर्शन पत्रिका जयपुर