राव मदन सिंह का देसूरी उपखंड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मान
देसूरी । देसूरी उपखंड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में राव मदन सिंह को राजस्व विभाग में कर्तव्यनिष्ठा से कार्य निष्पादन करने पर उपखंड अधिकारी श्रीमती राजलक्ष्मी गेहलोत तहसीलदार माधो राम राजपुरोहित, विकास अधिकारी मोहित दवे, द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। राव मदन सिंह कई वर्षों से राजस्वव विभाग में अपनी एक पहचान बनाई हैंं। आप पूर्व में देसूरी पटवार संघ के अध्यक्ष भी रह चुके। वर्तमान में भू- अभिलेख निरीक्षक संघ देसूरी के अध्यक्ष भी है। आपने पटवारियों के हित में कई समस्याओंं को अधिकारियो के सामने पुरजोर से उठाया है एवं सरकारी योजनाओं को आम जन तक पहुंचा कर राजस्व विभाग में सरकार के द्वारा उत्कृष्ट कार्य किया है। इन सब को देखते हुए आपको देसूरी उपखंड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।