पंजाब नैशनल बैंक, जयपुर द्वारा 71वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन
गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन*
आज 26 जनवरी 2020 को पंजाब नैशनल बैंक, जयपुर द्वारा 71वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। श्रीमती विभा एरन, अंचल प्रबंधक राजस्थान द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा स्टाफ सदस्यों को भारत के संविधान पर गर्व करने तथा संविधान में वर्णित मूल कर्तव्यों के पालन का संदेश दिया। तदोपरान्त, जवाहर सर्किल, पत्रिका गेट पर पंजाब नैशनल बैंक के साथ ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स तथा यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के स्टाफ सदस्यों ने एकत्र होकर संविधान की उद्देशिका की शपथ ली। Power (पीएनबी) of (ओबीसी) Unity (यूबीआई) का प्रदर्शन करते हुए तीनों बैंकों के लगभग 400 स्टाफ सदस्यों ने वाकेथन में भाग लिया। स्टाफ को संबोधित करते हुए तीनों बैंकों के उच्चाधिकारियों ने स्टाफ सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि तीनों बैंकों मिलकर भविष्य में सफलता के नए आयाम स्थापित करेंगे।