ग्रामीण जन सैलाब के साथ कानाराम मेघवाल ने सरपंच पद के लिए नामांकन पत्र भर प्रचार किया प्रारंभ

ग्रामीण जन सैलाब के साथ कानाराम मेघवाल ने सरपंच पद के लिए नामांकन पत्र भर प्रचार किया प्रारंभ


पाली। देसूरी तहसील के ग्राम पंचायत सिंदरली से सरपंच उम्मीदवार के तौर पर कानाराम मेघवाल ने ग्रामीण वासियों के साथ नामांकन पत्र भरा। इस मौके पर संपूर्ण ग्रामवासी उपस्थित थे सभी लोगों की मौजूदगी में कानाराम मेघवाल सरपंच उम्मीदवार के लिए नामांकन दाखिल किया। कानाराम मेघवाल ने सभी ग्राम वासियों को आश्वासन दिया कि वह उनकी उम्मीदों पर खरे उतरेंगे तथा जन हित में हमेशा तत्पर रहेंगे ।और गांव विकास का कार्य उनकी प्राथमिकता रहेगी । नामांकन भरते समय गुडा मांगलियान एवं सिंदरली ग्राम पंचायत के सभी ग्रामवासी उपस्थित थे। जिनकी मौजूदगी में गाजे-बाजे के साथ  नामांकन पत्र दाखिल किया। सरपंच चुनाव के प्रचार में सिन्दरली गुड़ा मागलियान एवं वारा सोलंकीयान में प्रचार प्रसार के लिए आम बैठक का आयोजन कर रहे हैं।