गणतंत्र दिवस का रंग राजस्थान दर्शन पत्रिका के संग
गणतंत्र दिवस का रंग राजस्थान दर्शन पत्रिका के संग
आज 26 जनवरी को राजस्थान दर्शन पत्रिका क्षेत्रीय कार्यालय भादरपुरा फुलेरा मैं कार्यालय शुभारंभ एवं ध्वजारोहण कार्यक्रम रखा गया जिसमें नगर के प्रथम नागरिक पालिका अध्यक्ष श्रीमान रतन जी राजोरा द्वारा ध्वजारोहण किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता तेजा का वास ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच रामपाल जी माली विशिष्ट अतिथि एवं तेजा का वास ग्राम पंचायत के युवा नेता जगदीश ककरालिया ने कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में भाग लिया पालिका अध्यक्ष रतन जी राजोरा द्वारा फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत शारदा वंदना के साथ में हुई कार्यक्रम में नरेना संवादाता लेखराज जी कुमावत द्वारा मुख्य अतिथि का माल्यार्पण एवं साफा बांध कर स्वागत किया गया कमल जी सैनी द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व सरपंच ग्रामपंचायत तेजा का बास रामपाल जी माली का माल्यार्पण एवं साफा बांधकर स्वागत किया गया दिनेश जी टाक द्वारा कार्यक्रम में पधारे विशिष्ट अतिथि के रूप में जगदीश ककरालिया का माल्यार्पण एवं साफा बांधकर स्वागत किया गया राजस्थान दर्शन पत्रिका द्वारा तेजा का वास राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के कक्षा 5 से 11वीं तक के छात्र छात्राओं को कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर राजस्थान दर्शन पत्रिका द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया उनके नाम क्रमशः इस प्रकार है अनुपमा यादव पुष्पा चौधरी रेणुका चौधरी सुमन चौधरी अनीता देवी प्रियंका वर्मा हरिशंकर वर्मा कार्यक्रम के दौरान आदर्श टाक चित्रकला प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त किया फुलेरा एवं अपने समाज का नाम रोशन करने पर राजस्थान दर्शन पत्रिका द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया किरण सैनी 12वीं कक्षा में 80 परसेंट नंबर लाने पर समाज एवं विद्यालय अल्फा पब्लिक स्कूल फुलेरा का नाम रोशन करने पर राजस्थान दर्शन पत्रिका द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया महिपाल सिंह चारण सांभर स्नातकोत्तर महाविद्यालय सांभर लेक में शतरंज मैं राज्य स्तर पर गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया कार्यक्रम के दौरान गांव के गणमान्य व्यक्ति दिनेश जी टाक राजू जी माली कमल जी माली नारायण जी गुर्जर एवं विद्यालय द्वारा आए नन्हे मुन्ने बालक एवं महिलाएं कार्यक्रम में मौजूद रही कार्यक्रम पश्चात मिठाई बांटकर कार्यक्रम को संपन्न किया गया कार्यक्रम में पालिका अध्यक्ष रतन जी राजोरा ने आजादी का महत्व बताते हुए देश के लिए कुर्बान हुए शहीदों की शहादत को प्रणाम करते हुए राजस्थान दर्शन पत्रिका की जमकर सराहना की एवं अपील की जनता की खबर को जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुंचाने के लिए एवं मुख्य अतिथि के तौर पर सम्मान देने पर पूरे राजस्थान दर्शन पत्रिका समूह को एवं प्रधान संपादक घीसू सिंह जी चुंडावत सह संपादक सुमेर सिंह जी चुंडावत एवं अखबार संपादक संजय सिंह जी चुंडावत मासिक पत्रिका संपादक कमलेश जी चुंडावत एवं पूरे राजस्थान दर्शन पत्रिका परिवार का धन्यवाद ज्ञापित किया
कार्यक्रम का मंच संचालन स्थानीय संवाददाता कुलदीप सिंह मंडपी द्वारा किया गया