देसूरी पंचायत समिति चुनाव में कई दिग्गज हारे युवा और महिलाओं ने मारी बाजी।
देसूरी पंचायत समिति चुनाव में कई दिग्गज हारे युवा और महिलाओं ने मारी बाजी।
जयपुर। देसूरी पंचायत समिति के 24 ग्राम पंचायतों में चुनाव संपन्न हुए। जिसमें 64.74 प्रतिशत मतदान हुआ। कई दिग्गज अपनी साख कायम करने में सफल नहीं हुए और कई युवा और महिलाओं ने इस बार चुनाव में बाजी मारी। देसूरी पंचायत समिति के 24 ग्राम पंचायतों में 12 ग्राम पंचायतों में महिला सरपंच को चुना गया। वह अन्य 12 ग्राम पंचायतों में ज्यादातर नया और युवा चेहरा जीतने में सफल हुआ। जहां एक और बडोद ग्राम पंचायत से लगातार तीसरी बार चुनाव में खड़े हुए देवेंद्र सिंह को हार का सामना करना पड़ा । वही नाडोल में यशोदा वैष्णव को भी हार का सामना करना पड़ा। पर घाणेराव से कांग्रेस के नेता चंद्रशेखर मेवाड़ा अपनी जीत पक्की कर पाए। इससे पहले उनकी पत्नी घाणेराव की सरपंच रह चुकी है। वही सिन्दरली ग्राम पंचायत से पहली बार गुडा मांगलियान से खड़े हुए युवा कानाराम मेघवाल 98 वोटों से जीत दर्ज कर पाए हैं। यह पहली बार सिन्दरली पंचायत में हुआ है कि कोई बाहर का गांव का उम्मीदवार जीत पाया है। वही सांसरी गांव से वर्षा कवर सबसे युवा सरपंच उम्मीदवार बनकर सामने आई है और जीत भी दर्ज की। कई दिग्गजों ने अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए जी जान लगा दी पर उन्हें सफलता नहीं मिल पाई इससे कई दिग्गज निराश हो गए। वहीं नारलाई ग्राम पंचायत से एक दर्जन से भी ज्यादा उम्मीदवारों के बीच में से शेखर मीणा ने जीत दर्ज की जो पहले भाजपा मंडल अध्यक्ष के पद पर भी कार्य कर चुके हैं।