चुनरी यात्रा में पहुंचने का दिया जाएगा न्योता

अब घर-घर बांटे जाएंगे पीले चावल


चुनरी यात्रा में पहुंचने का दिया जाएगा न्योता


उदयपुरवाटी आगामी 10 जनवरी को मां शाकंभरी के प्राकट्य महोत्सव पर 17000 फीट लंबी चुनरी की बूटी लगाने का कार्य करीब-करीब समाप्त हो चुका है अब चुनरी यात्रा में पहुंचने के लिए घर-घर पीले चावल बांटकर न्योता दिया जाएगा शनिवार को झुंझुनू रोड पर स्थित आरपी कंप्यूटर सेंटर पर पीले चावल का कार्यक्रम रखा गया कार्यक्रम की अध्यक्षता मां शाकंभरी कुटुम परिवार के मूलचंद सैनी व रामस्वरूप सैनी ने की बैठक में प्रत्येक कार्यकर्ता को घर-घर जाकर पीले चावल बांटने की जिम्मेदारी सौंपी गई इस दौरान नितेश सैनी हरिप्रसाद शर्मा प्रकाश शर्मा रमेश शर्मा प्रदीप सैनी मुकेश सैनी छापोली लक्ष्मण राम सैनी राम प्रताप सैनी कमल सैनी सहित कई लोग मौजूद थे।


सुमेर सिंह राव उदयपुरवाटी