चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है.

चुनरी यात्रा को लेकर घर-घर में बांटे जा रहे हैं पीले चावल


चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है......


संवाददाता सुमेर सिंह राव उदयपुरवाटी


उदयपुरवाटी आगामी 10 जनवरी को शाकंभरी माता के प्राकट्य महोत्सव पर आयोजित होने वाली तैयारियां जोर-शोर से चल रही है l कस्बे में माता की चुनरी ओके बूटी लगाने का काम समाप्त होते ही अब शाकंभरी कुटुम परिवार के स्टार प्रचारक मूलचंद सैनी व रामस्वरूप सैनी घर-घर पीले चावल बांटकर लोगों को न्योता दे रहे हैं कि अधिक से अधिक माता की चुनरी चुनरी यात्रा में शामिल होकर माता का आशीर्वाद प्राप्त करें l सोमवार को कस्बे में लक्ष्मी देवी के घर सरोज देवी बुल केस देवी ज्योति सैनी के घर शाकंभरी कुटुम परिवार के सदस्यों ने पीले चावल बांटकर न्योता दिया हो  l शाकंभरी कुटुंब परिवार के स्टार प्रचारक मूलचंद सैनी व रामस्वरूप सैनी के अनुसार घर घर पीले चावल देकर न्योता दिया जा रहा है l


सुमेर सिंह राव उदयपुरवाटी