चाइल्ड फ्यूचर एन जी ओ के तहत विद्यालय में  सभी छात्र, छात्राओं को गर्म वस्त्र (जर्सीया) वितरित


चाइल्ड फ्यूचर एन जी ओ के तहत विद्यालय में  सभी छात्र, छात्राओं को गर्म वस्त्र (जर्सीया) वितरित
जयपुर। चाइल्ड फ्यूचर एन जी ओ के तहत कालवाड़ गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में  सभी छात्र, छात्राओं को गर्म वस्त्र (जर्सीया) दी गई , साथ ही छात्र छात्राओं को उनके व अपने अभिभावकों के भविष्य को उज्ज्वल करने के लिए शिक्षा के महत्व के बारे में बताया गया और बच्चों की शिक्षा से लेकर अन्य और कोई समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया गया*
*चाइल्ड फ्यूचर एनजीओ के* *अध्यक्ष रमेश कटारिया, उपाध्यक्ष अजीत जोशी, सदस्य राजकरण सिंह शेखावत, सुरेंद्र शर्मा, नीरज शर्मा, विष्णु शर्मा, जॉनी मल्होत्रा, अजय यादव आदि भी मौजूद थे।*