MDS स्कुल का वार्षिक उत्सव संपन्न

MDS स्कुल का वार्षिक उत्सव संपन्न
सादडी:-तपोनिधी बालतपस्वी श्री कृष्ण भक्त मामाजी उपासक परम् पूज्य भक्तराज  दाताश्री महेन्द्र सिंह जी राणावत  गादीपति मामाजी धाम गुडा मांगलियान ने आज महर्षि दयानंद सरस्वती विधालय मे वार्षिक उत्सव अपने करकमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। इस अवसर  बडे ही धूमधाम से मनाया गया। दाताश्री माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की कृपा हम सब पर बनी रहे ऐसी  कामना की।स्कूल की बालिकाओं ने पधारे हुए भामाशाह का स्वागत गीत गाकर कर किया।स्कूल प्रबंधक ने दाताश्री का मोमेंटो भैंट कर बहुमान किया गया।


 


हितेश देवडा 
मिडिया प्रभारी मामाजी धाम गुडा मांगलियान