विधि-विधान से किया गौशाला का शिलान्यास
विधि-विधान से किया गौशाला का शिलान्यास
संवादाता सुमेर सिंह राव उदयपुरवाटी
उदयपुरवाटी झुंझुनूं जिले की ग्राम पंचायत टोडपुरा में पूर्व सरपंच स्वर्गीय भैरु राम मीणा व उनकी धर्मपत्नी स्वर्गीय जीवनी देवी की पुण्यतिथि पर उनके पुत्रों द्वारा 15 बीघा जमीन गौशाला निर्माण हेतु देकर पुनीत कार्य किया है। गौशाला निर्माण करने के लिए शनिवार को महेश शर्मा व सिंबू दयाल शर्मा के द्वारा महंत अवधेशाचार्य लोहार्गल धाम के सानिध्य में विधि-विधान से किया गया। गौशाला शिलान्यास के दौरान डॉ. आशुतोष मीणा, विजय सिंह मीणा, सत्यनारायण अग्रवाल, महावीर प्रसाद अग्रवाल, अभिषेक मीणा, पूर्व सरपंच बंशीधर मीणा टोडपुरा, मोहनलाल, ओम प्रकाश सैनी, बूटा राम मीणा, ज्वाला सोनी, विष्णु राम गुर्जर सहित धर्म प्रेमी व गणमान्य लोग मौजूद थे।