शाकंभरी माता के दरबार में चढाई जाएगी 11000 फीट लंबी चूनडी

शाकंभरी माता के दरबार में चढाई जाएगी 11000 फीट लंबी चूनडी


उदयपुरवाटी से सकराय धाम तक निकाली जाएगी पैदल यात्रा


चूनड यात्रा को लेकर जोर शोर से चल रही है तैयारियां


संवाददाता सुमेर सिंह राव उदयपुरवाटी


उदयपुरवाटी शेखावाटी में अरावली की वादियों में स्थित शाकंभरी माता के प्राकट्य दिवस पर 10 जनवरी को शाकंभरी कुटुंब संस्था की ओर से 11000 फीट लंबी चुनरी पद यात्रा उदयपुरवाटी से सकराय धाम तक निकाली जाएगी माता को अर्पित की जाने वाली चुंदड़ी आ के गोटा लगाने के लिए घर-घर में वितरण शुरू कर दिया गया है इस बार माता के भक्त 11000 लंबी फिट चुंदड़ी मां शाकंभरी के दुर्गा स्वरूप ब्रह्माणी रुद्राणी को अर्पित की जाएगी टोडरमल कॉलेज के पास माता के भक्तों ने पूजा-अर्चना करके चूदडीका वितरण शुरू किया इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता वे माता के भक्त मूलचंद सैनी विनय सैनी रामस्वरूप सैनी मुस्कान ओम प्रकाश सैनी बबीता सैनी कोमल सैनी आदि मौजूद रहे।