रावणा राजपूत छात्रावास विकास संस्थान की बैठक सम्पन

रावणा राजपूत छात्रावास विकास संस्थान की बैठक सम्पन


रावणा राजपूत छात्रावास भवन फालना में छात्रावास विकास संस्थान की बैठक संस्थान के अध्यक्ष मदनसिंह सोलंकी पूर्व सरपंच घाणेराव की अध्यक्षता में आयोजित हुई। संस्थान के कोषाध्यक्ष सुखसिंह खंगारोत ने बताया कि बैठक में संस्थान के आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया।जिसका सदस्यो दुवारा अनुमोदन किया गया।सभा मे नव निर्माण कमेटी के सदस्यों दुवारा नव निर्माण होल का अवलोकन किया व निर्माण कार्य सन्तोष जनक बताया।बैठक में छात्रावास संस्थान के चुनाव के बारे में चर्चा की गई।दिनाक 29 नवम्बर को सुमेरपुर में आयोजित होने जा रहे प्रतिभावान सम्मान समारोह में चारो तहसील के सदस्यों की उपस्थिति में चारो तहसील के सदस्यों की चुनाव कमेटी गठित करने का प्रस्ताव लिया गया।जो संस्थान के चुनाव शीघ्र करवाएगी।बैठक में यह तय हुवा की नव निर्मित हॉल के कार्य पूर्ण होते ही उदघाटन की कार्यवाही हेतु संस्थान के अध्यक्ष को अधिकृत किया।बैठक में प्रेमसिंह चौहान पूर्व सरपंच फालनागांव, चेनसिंह चौहान पूर्व सरपंच सिन्दरली ,उगमसिंह पंवार बेड़ा,भोपालसिंह सिसोदिया ,रतनसिंह राठौड़ बेड़ा,रमेशसिंह सुमेरपुर, महेंद्रसिंह मेफावत, हनुमान सिंह बेड़ा सहित समाज बन्धु उपस्थित थे।


राजस्थान दर्शन पत्रिका जयपुर