फूलचंद मीणा जोबनेर बने सर्वसम्मति से आदिवासी सेवा संघ के जयपुर जिला अध्यक्ष
फूलचंद मीणा जोबनेर बने सर्वसम्मति से आदिवासी सेवा संघ के जयपुर जिला अध्यक्ष
*आदिवासी मीणा सेवा संघ का करधनी में आयोजित कार्यक्रम संपन्न*
*जयपुर: /* उदयपुरवाटी राजस्थान आदिवासी मीणा सेवा संघ के चुनाव सोमवार को संघ के चुनाव संयोजक सुरेश मीणा किशोरपुरा, विनोद मीणा धवली,मनोज मीणा खीरवा के निर्देशन में निर्विरोध संपन्न हुए इस दौरान मीणा समाज के उपस्थित गणमान्य लोगों द्वारा आम सहमति से जयपुर जिला अध्यक्ष पद पर जोबनेर निवासी पूर्व चेयरमैन फूलचंद मीणा को चुना गया। इस अवसर पर , सुरज्ञान सिंह मीणा नीमकाथाना,बेगस सरपंच कमल मीणा, बाबूलाल मीणा, रामकिशन मीणा गजाधरपुरा, रतन मीणा जोधपुरा, सत्यनारायण मीणा, प्रहलाद मीणा खंडेला, घासीराम मीणा, बंशीलाल मीणा काशीपुरा, राजेश मीणा, बनवारी मीणा, सांवर मल मीणा,प्रभाती लाल मीणा, फूलचंद मीणा करोई, ग्यारसी लाल मीणा, राजकुमार जैफ, कैलाश मीणा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे । नवनियुक्त जिलाध्यक्ष फूलचंद मीणा को प्रदेश भर के सामाजिक संगठनों एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा सोशल मीडिया वह फोन पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।