पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव-2020 के वार्ड के आरक्षण के लिए लॉटरी 20 दिसम्बर को

पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव-2020 के वार्ड के आरक्षण के लिए लॉटरी 20 दिसम्बर को


जालोर, 12 दिसम्बर। जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव-2020 के तहत पंचायत समिति प्रधान, पंचायत समिति सदस्यों एवं जिला परिषद के वार्डों (एकल निर्वाचन क्षेत्रों) के पदों के आरक्षण के लिए 20 दिसम्बर शुक्रवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की जाएगी।


जिला निर्वाचन अधिकारी महेन्द्र सोनी ने बताया कि जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव-2020 के तहत पंचायत समिति प्रधान, पंचायत समिति सदस्यों एवं जिला परिषद के वार्डों (एकल निर्वाचन क्षेत्रों) के पदों के आरक्षण के लिए पंचायतीराज विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के तहत जिला कलक्टर को अधिकृत किया गया हैं।  उन्होंने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के निर्देशानुसार जिले में पंचायत समिति प्रधान पद एवं जिला परिषद सदस्यों व पंचायत समिति सदस्यों के वार्डो के आरक्षण के लिए 20 दिसम्बर शुक्रवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया जाएगा।