मझाऊ  राजकीय सेकेंडरी स्कूल में बच्चों को स्वेटर वितरित

मझाऊ  राजकीय सेकेंडरी स्कूल में बच्चों को स्वेटर वितरित


संवाददाता सुमेर सिंह राव उदयपुरवाटी


उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र के मझाऊगांव में शहीद राम प्रताप सिंह राजकीय माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को भामाशाह ओमप्रकाश मूंड पुत्र गिरधारी लाल मूंडके द्वारा सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरित की गई इस अवसर पर गौरु राम कुलहरी जयंत मूंड हरलाल सिंह रणवा राजेश भंवर सिंह  मनसुख धीवा आदि ग्राम वासियों सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ मौजूद था अंत में विद्यालय के प्रधानाध्यापक सरदारा राम ने सभी आगंतुक महानुभावों का आभार व्यक्त किया।