कथा का श्रवण करने से ही होता है सारे पापों का नाश:-कृष्ण शास्त्री महाराज

कथा का श्रवण करने से ही होता है सारे पापों का नाश:-कृष्ण शास्त्री महाराज
जैतपुरा में संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा शुरू
उदयपुरवाटी।
निकटवर्ती ग्राम जैतपुरा में स्थित विवेकानंद माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में सात दिवसीय संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे रोज कथावाचक भागवताचार्य चैतन्य कृष्ण शास्त्री महाराज ने कहा कि कथा का श्रवण पान करने से ही सारे पापों का नाश हो जाता है। कथा प्रतिदिन दोपहर 12 से शाम4 बजे तक सुनाई जाती है। कथा का श्रवण पान करने के लिए जैतपुरा के अलावा आस-पास के गांव से भी अच्छी खासी संख्या में श्रद्धालु जैतपुरा पहुंच रहे हैं। रामदेव सामोता ने बताया कि कथा 8 दिसंबर तक चलेगी कथा की शुरुआत में 2 दिसंबर को गांव में सैकड़ों महिलाओं द्वारा कलश यात्रा भी निकाली गई। इस दौरान गोरुराम सामोता, राजेन्द्र सामोता, बेगाराम सहारण, रामकिशन शर्मा, महेश शर्मा, विद्याधर सीगड़, कुंजबिहारी शर्मा, बनवारीलाल सैन, कूल्डाराम सामोता आदि मौजूद थे।