जल्द ही प्रदेश के पत्रकारों को मिलेगी सौगातें : डॉ. शर्मा एमजेएफ व जार ने किया सूचना जनसंपर्क मंत्री का सम्मान
जल्द ही प्रदेश के पत्रकारों को मिलेगी सौगातें : डॉ. शर्मा
एमजेएफ व जार ने किया सूचना जनसंपर्क मंत्री का सम्मान
प्रदेश के पत्रकारों को जल्द ही गहलोत सरकार कुछ सौगातें देने जा रही है। हालांकि ये सौगातें क्या होगी? यह तो खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने पत्रकारों को कहा है कि ना केवल वे खुद, बल्कि प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी पत्रकारों को लेकर काफी चिंतित है। वे झुंझुनूं में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। दरअस पत्रकार संगठन अखिल भारतीय जनरलिस्ट एवं मास मीडिया फेडरेशन एमजेएफ तथा जार की ओर से जनसंपर्क मंत्री का स्वागत किया गया। इसके अलावा उन्हें एक मांग पत्र भी दिया गया। जिसमें झुंझुनूं में पीआरओ और एपीआरओ लगाने सहित पत्रकार हितों की अन्य समस्याओं के समाधान के लिए लिखा गया।इस मौके पर डॉ. शर्मा ने कहा कि उन्हें खुशी है कि एमजेएफ जैसे संगठन झुंझुनूं समेत पूरे प्रदेश में पत्रकारिता के साथ-साथ सामाजिक सरोकार भी निभा रहे है। इस मौके पर दोनों संगठनों की ओर से पश्चिम बंगाल के राज्यपाल महामहिम जगदीप धनखड़ का भी सम्मान किया गया। जगदीप धनखड़ ने पत्रकारों को पश्चिम बंगाल आने का न्यौता दिया। इस मौके पर एमजेएफ के जिलाध्यक्ष संदीप केडिया, जार के जिलाध्यक्ष इम्तियाज भाटी, एमजेएफ के जिला उपाध्यक्ष नागेश स्वामी, रणवीर झाझडिय़ा, चंद्रमौलि पचरंगिया चिड़ावा, इम्तियाज अली नयासर आदि मौजूद थे।
सुमेर सिंह राव उदयपुरवाटी