देसूरी पंचायत समिति की सरपंच चुनाव की लॉटरी निकाली

पाली जिले की देसूरी पंचायत समिति की सभी 24 ग्राम पंचायतों के सरपंच व उनके 266 वार्ड़ पंच पद का आरक्षण निर्धारण किया गया। एसडीएम राजलक्ष्मी गहलोत ने गुरुवार को पंचायत समिति सभा भवन में राजनीतिक दलों व क्षेत्रीय विधायकों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में आरक्षण किया। 
एसडीएम ने सरपंच पद के लिए जनसंख्या को आधार बनाकर अनुसूचित जाति के लिए पांच व अनुसूचित जनजाति के लिए दो ग्राम पंचायतों का आरक्षण किया। शेष रही 17 ग्राम पंचायतों में से लॉटरी से 5 अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित की गई व बची हुई 12 अनारक्षित रखी गई। इन सभी वर्गों में ग्राम पंचायतों में पचास फीसदी महिला आरक्षण के लिए लॉटरी निकाली गई। लॉटरी निकालने के लिए देसूरी की राबाउमावि की नन्ही छात्रा सपना प्रजापत को बुलाया गया था। 
 लॉटरी संपन्न होने के बाद कुछ ग्राम पंचायतों में हुए आरक्षण को लेकर पूर्व विधायक केसाराम चौधरी ने असंतोष जाहिर किया और उठकर चले गए। इसी के साथ गुड़ा जाटान सरपंच विक्रमसिंह इंदा व पंचायत समिति सदस्य महेंद्र लौंगेशा सहित भाजपा नेताओं ने भी एतराज किया। वहीं,कांग्रेस खनिज विकास एवं उत्थान प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष एवं पीसीसी सदस्य डॉ.दुर्गासिंह राठौड़ व कांग्रेस नेताओं ने संपन्न आरक्षण को निष्पक्ष बताया। 
इस दौरान तहसीलदार माधोराम पुरोहित,प्रधान भैराराम मीणा,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुशीला गौड़,भाजपा के मंडल अध्यक्ष कुलदीपसिंह राजावत,सतीश सोनी व विधायक खुशवीरसिंह के प्रतिनिधि निर्मल आचार्य सहित सरपंच व पंचायत समिति सदस्य मौजूद थे।
एसडीएम ने बताया कि अनुसूचित जाति वर्ग के लिए गुड़ा जाटान,सिंदरली एवं ढालोप व अनुसूचित जाति वर्ग की महिला के लिए पनोता एवं कोटडी ग्राम पंचायत आरक्षित की गई। अनुसूचित जन जाति वर्ग के लिए देसूरी एवं अनुसूचित जन जाति वर्ग की महिला के लिए बागोल ग्राम पंचायत आरक्षित की गई। इसी तरह से अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए माण्डीगढ़,घाणेराव एवं सुमेर व अन्य पिछड़ा वर्ग की महिला के लिए माडपुर एवं मादा ग्राम पंचायत आरक्षित की गई। शेष रही ग्राम पंचायतों में से बड़ौद,नारलाई,डायलाना कला,दुदापुरा एवं केसूली अनारक्षित व मोरख़ा,सांसरी,नाडोल,कोट सोलंकियान,आना,दादाई एवं मगरतलाव अनारक्षित महिलाओं के लिए निर्धारित की गई।पाली की देसूरी पंचायत समिति की सभी 24 ग्राम पंचायतों के सरपंच व उनके 266 वार्ड़ पंच पद का आरक्षण निर्धारण किया गया। एसडीएम राजलक्ष्मी गहलोत ने गुरुवार को पंचायत समिति सभा भवन में राजनीतिक दलों व क्षेत्रीय विधायकों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में आरक्षण किया। 
एसडीएम ने सरपंच पद के लिए जनसंख्या को आधार बनाकर अनुसूचित जाति के लिए पांच व अनुसूचित जनजाति के लिए दो ग्राम पंचायतों का आरक्षण किया। शेष रही 17 ग्राम पंचायतों में से लॉटरी से 5 अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित की गई व बची हुई 12 अनारक्षित रखी गई। इन सभी वर्गों में ग्राम पंचायतों में पचास फीसदी महिला आरक्षण के लिए लॉटरी निकाली गई। लॉटरी निकालने के लिए देसूरी की राबाउमावि की नन्ही छात्रा सपना प्रजापत को बुलाया गया था। 
 लॉटरी संपन्न होने के बाद कुछ ग्राम पंचायतों में हुए आरक्षण को लेकर पूर्व विधायक केसाराम चौधरी ने असंतोष जाहिर किया और उठकर चले गए। इसी के साथ गुड़ा जाटान सरपंच विक्रमसिंह इंदा व पंचायत समिति सदस्य महेंद्र लौंगेशा सहित भाजपा नेताओं ने भी एतराज किया। वहीं,कांग्रेस खनिज विकास एवं उत्थान प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष एवं पीसीसी सदस्य डॉ.दुर्गासिंह राठौड़ व कांग्रेस नेताओं ने संपन्न आरक्षण को निष्पक्ष बताया। 
इस दौरान तहसीलदार माधोराम पुरोहित,प्रधान भैराराम मीणा,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुशीला गौड़,भाजपा के मंडल अध्यक्ष कुलदीपसिंह राजावत,सतीश सोनी व विधायक खुशवीरसिंह के प्रतिनिधि निर्मल आचार्य सहित सरपंच व पंचायत समिति सदस्य मौजूद थे।
एसडीएम ने बताया कि अनुसूचित जाति वर्ग के लिए गुड़ा जाटान,सिंदरली एवं ढालोप व अनुसूचित जाति वर्ग की महिला के लिए पनोता एवं कोटडी ग्राम पंचायत आरक्षित की गई। अनुसूचित जन जाति वर्ग के लिए देसूरी एवं अनुसूचित जन जाति वर्ग की महिला के लिए बागोल ग्राम पंचायत आरक्षित की गई। इसी तरह से अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए माण्डीगढ़,घाणेराव एवं सुमेर व अन्य पिछड़ा वर्ग की महिला के लिए माडपुर एवं मादा ग्राम पंचायत आरक्षित की गई। शेष रही ग्राम पंचायतों में से बड़ौद,नारलाई,डायलाना कला,दुदापुरा एवं केसूली अनारक्षित व मोरख़ा,सांसरी,नाडोल,कोट सोलंकियान,आना,दादाई एवं मगरतलाव अनारक्षित महिलाओं के लिए निर्धारित की गई। जिले की देसूरी पंचायत समिति की सभी 24 ग्राम पंचायतों के सरपंच व उनके 266 वार्ड़ पंच पद का आरक्षण निर्धारण किया गया। एसडीएम राजलक्ष्मी गहलोत ने गुरुवार को पंचायत समिति सभा भवन में राजनीतिक दलों व क्षेत्रीय विधायकों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में आरक्षण किया। 
एसडीएम ने सरपंच पद के लिए जनसंख्या को आधार बनाकर अनुसूचित जाति के लिए पांच व अनुसूचित जनजाति के लिए दो ग्राम पंचायतों का आरक्षण किया। शेष रही 17 ग्राम पंचायतों में से लॉटरी से 5 अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित की गई व बची हुई 12 अनारक्षित रखी गई। इन सभी वर्गों में ग्राम पंचायतों में पचास फीसदी महिला आरक्षण के लिए लॉटरी निकाली गई। लॉटरी निकालने के लिए देसूरी की राबाउमावि की नन्ही छात्रा सपना प्रजापत को बुलाया गया था। 
 लॉटरी संपन्न होने के बाद कुछ ग्राम पंचायतों में हुए आरक्षण को लेकर पूर्व विधायक केसाराम चौधरी ने असंतोष जाहिर किया और उठकर चले गए। इसी के साथ गुड़ा जाटान सरपंच विक्रमसिंह इंदा व पंचायत समिति सदस्य महेंद्र लौंगेशा सहित भाजपा नेताओं ने भी एतराज किया। वहीं,कांग्रेस खनिज विकास एवं उत्थान प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष एवं पीसीसी सदस्य डॉ.दुर्गासिंह राठौड़ व कांग्रेस नेताओं ने संपन्न आरक्षण को निष्पक्ष बताया। 
इस दौरान तहसीलदार माधोराम पुरोहित,प्रधान भैराराम मीणा,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुशीला गौड़,भाजपा के मंडल अध्यक्ष कुलदीपसिंह राजावत,सतीश सोनी व विधायक खुशवीरसिंह के प्रतिनिधि निर्मल आचार्य सहित सरपंच व पंचायत समिति सदस्य मौजूद थे।
एसडीएम ने बताया कि अनुसूचित जाति वर्ग के लिए गुड़ा जाटान,सिंदरली एवं ढालोप व अनुसूचित जाति वर्ग की महिला के लिए पनोता एवं कोटडी ग्राम पंचायत आरक्षित की गई। अनुसूचित जन जाति वर्ग के लिए देसूरी एवं अनुसूचित जन जाति वर्ग की महिला के लिए बागोल ग्राम पंचायत आरक्षित की गई। इसी तरह से अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए माण्डीगढ़,घाणेराव एवं सुमेर व अन्य पिछड़ा वर्ग की महिला के लिए माडपुर एवं मादा ग्राम पंचायत आरक्षित की गई। शेष रही ग्राम पंचायतों में से बड़ौद,नारलाई,डायलाना कला,दुदापुरा एवं केसूली अनारक्षित व मोरख़ा,सांसरी,नाडोल,कोट सोलंकियान,आना,दादाई एवं मगरतलाव अनारक्षित महिलाओं के लिए निर्धारित की गई।


प्रहलाद सिंह पाली राजस्थान दर्शन पत्रिका