भामाशाह द्वारा विद्यालय के 121 बालक-बालिकाओं को ऊनी वस्त्र वितरित किए

भामाशाह द्वारा विद्यालय के 121 बालक-बालिकाओं को ऊनी वस्त्र वितरित किए


संवाददाता सुमेर सिंह राव उदयपुरवाटी


उदयपुरवाटी /रायपुर भीलवाड़ा जिले की तहसील रायपुर के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय टोकरा में प्रधानाध्यापक योगेश कुमार सैनी की मोटिवेशन से भामाशाह देवीलाल तेली, सुरेश कुमार, श्यामलाल, किशनलाल, मुकेश कुमार ने विद्यालय की 121 बालक-बालिकाओं को तेज सर्दी को देखते हुए। उन्हें गर्म वस्त्र वितरित किए गए। आपको बता दें कि भामाशाह द्वारा इस प्रकार का पुनीत कार्य पहली बार विद्यालय में किया गया है जो अत्यंत सराहनीय कार्य है। इस दौरान प्रधानाध्यापक योगेश कुमार सैनी विद्यालय स्टाफ के अध्यापक राजेंद्र प्रसाद, शंकरलाल, सुदर्शन कुमार, लोकेश कुमार, बनवारी लाल सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक तथा गणमान्य ग्रामीण मौजूद थे।